सहारनपुर: जनपद में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस बेबस नजर आ रही है. यहां कोतवाली बेहट क्षेत्र के कलसिया मोड़ पर स्थित शराब के ठेके पर हथियारबंद बदमाशों ने फिर तीन सेल्समैन को बंधक बनाकर लूटपाट की. बदमाशों ने मोबाइल और शराब लूटने के साथ-साथ नकदी पर भी अपना हाथ साफ किया. लगभग 15 दिन पूर्व भी इसी शराब के ठेके पर एक चिकित्सक के साथ भी लूट की घटना हुई थी. 15 दिन होने के बाद भी लूट का खुलासा नहीं हो पाया है.
सहारनपुर: हथियारबंद बदमाशों ने तीन सेल्समैनों को लूटा - सहारनपुर की खबर
यूपी के सहारनपुर में हथियारबंद बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
हथियारबंद बदमाशों ने की लूट
जानिए कैसे हुई लूट
- मामला जिले के थाना बेहट क्षेत्र के कलसिया मोड़ का है.
- कलसिया मोड़ स्थित शराब के ठेके पर हथियारबंद बदमाशों ने तीन सेल्समैन को बंधक बनाकर लूटपाट की.
- बदमाशों ने मोबाइल और शराब लूटने के साथ-साथ नकदी भी लूट ली और फरार हो गए.
- मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
- पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है और जल्दी ही यह अज्ञात बदमाश जेल की सलाखों के पीछे होंगे.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST