बरेलीः बरसात के मौसम में आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बाढ़ से निपटने के लिए गुरुवार को बरेली के रामगंगा में एक मॉक ड्रिल भी किया गया. जिसमें पानी में डूब रहे लोगों को कैसे बचाया जाए और बाढ़ से निपटने के बारे में जानकारी दी. इस इस मौके पर जिला पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.
बता दें, कि बाढ़ आपदा राहत व बचाव कार्य के समय कोई कमी न रहे, इसको परखने के लिए जिला स्तर पर आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज रामगंगा के किनारे एनडीआरफ के साथ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग की टीमों ने बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल मे हिस्सा लिया. मॉक ड्रिल में रामगंगा नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे लोगों को एनडीआरएफ ने नाव से रेसक्यू किया. बाढ़ के समय जो हालात पैदा हुए उनसे निबटने के लिए सभी ने अपनी सहभागिता निभाई.