उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने किया मॉक ड्रिल, रामगंगा नदी में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू - बरेली की खबरें

बरेली जिले में एनडीआरफ के साथ जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया. साथ ही रामगंगा नदी में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके उन्हें बाहर निकाला.

ETV BHARAT
मॉक ड्रिल

By

Published : Jul 7, 2022, 5:35 PM IST

बरेलीः बरसात के मौसम में आने वाली बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पहले से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बाढ़ से निपटने के लिए गुरुवार को बरेली के रामगंगा में एक मॉक ड्रिल भी किया गया. जिसमें पानी में डूब रहे लोगों को कैसे बचाया जाए और बाढ़ से निपटने के बारे में जानकारी दी. इस इस मौके पर जिला पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

बता दें, कि बाढ़ आपदा राहत व बचाव कार्य के समय कोई कमी न रहे, इसको परखने के लिए जिला स्तर पर आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर आज रामगंगा के किनारे एनडीआरफ के साथ जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, सिंचाई विभाग की टीमों ने बाढ़ आपदा मॉक ड्रिल मे हिस्सा लिया. मॉक ड्रिल में रामगंगा नदी में आई बाढ़ के कारण फंसे लोगों को एनडीआरएफ ने नाव से रेसक्यू किया. बाढ़ के समय जो हालात पैदा हुए उनसे निबटने के लिए सभी ने अपनी सहभागिता निभाई.

जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए किया मॉक ड्रिल

पढ़ेंः मॉक ड्रिल! पुलिसकर्मियों ने पानी की बौछार से भीड़ को किया तितर-बितर

इस मौके पर एडीएम वित्त संतोष बहादुर ने बताया आज एनडीआरफ के द्वारा मॉक ड्रिल की गई. जिसमें विभागों द्वारा बाढ़ आपदा के समय कैसे राहत पहुंचाई जाए. इसकी तैयारियों को परखा गया और मानसून के समय भविष्य में कोई आपदा आती है तो इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details