उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: एसिड अटैक पीड़िता ने दी सीएम आवास पर आत्मदाह की चेतावनी - उत्तर प्रदेश समाचार

जिले में तीन साल से न्याय के लिए भटक रही एसिड अटैक पीड़िता ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि तीन साल से आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. पीड़िता ने न्याय न मिलने पर सीएम आवास के सामने आत्मदाह करने की चेतावनी दी है.

सहारनपुर.

By

Published : Jun 25, 2019, 1:08 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:एक ओर जहां प्रदेश सरकार बहू-बेटियों को इंसाफ देने के दावे कर रही है, वहीं जिले में तीन साल से इंसाफ के लिए भटक रही एसिड अटैक पीड़िता ने स्थानीय पुलिस पर आरोपित पक्ष की मदद करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह कर लेगी.

मामले की जानकारी देती एसिड अटैक पीड़िता.


क्या है पूरा मामला

  • तीन साल पहले थाना देवबंद इलाके के साधारणपुर निवासी युवक ने पड़ोसी गांव बास्तम की रहने वाली युवती के ऊपर तेजाब फेंक दिया था.
  • इस हादसे में युवती बुरी तरह झुलस गई थी.
  • एसिड अटैक के बाद युवती की जान तो बच गई, लेकिन उसके शरीर और चेहरे पर जलने के निशान पड़ गए.
  • पीड़िता का आरोप है कि तीन साल से आरोपी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
  • एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने ढाई वर्ष बाद इस मामले में मुकदमा दर्ज किया, लेकिन पुलिस आज तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई.

पीड़िता का पुलिस पर आरोप

  • पीड़ित युवती का आरोप है कि पुलिस आरोपी को खुला संरक्षण दे रही है.
  • आरोपित पक्ष के लोग उसे और उसके परिवार को मुकदमा वापस लेने के लिए धमकी दे रहे हैं.
  • पीड़िता का आरोप है कि आरोपित पक्ष उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश रच रहा है.
  • पीड़िता ने आरोपित पक्ष के लोगों से परिवार के लोगों की जान का खतरा भी बताया है.
  • पीड़िता ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह लखनऊ स्थित सीएम आवास के सामने आत्मदाह कर लेगी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details