सहारनपुर: जिला कारागार में रविवार को एक कैदी की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं परिजनों ने आरोप लगाया है कि मृतक को जेल के अंदर टॉर्चर किया जा रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
जिला जेल में हुई कैदी की मौत. जिला कारागार में कैदी की मौत
अनवर नाम का कैदी अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में पिछले एक साल से जिला जेल सहारनपुर में बंद था. रविवार को अनवर की अचानक मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि मृतक अनवर को जेल में लगातार टॉर्चर किया जा रहा था. जब भी कोई रिश्तेदार अनवर से मिलने जाता था, तो किसी से भी मिलने नहीं दिया जाता था.
परिजनों ने लगाया टॉर्चर करने का आरोप
मृतक के भाई ने बताया कि उन्हें जेल से फोन आया था कि अनवर की हालत गंभीर है, लेकिन जब तक परिजन अस्पताल पहुंचे तब तक अनवर की मौत हो चुकी थी. परिजनों का कहना है कि अनवर के शरीर और सिर पर चोट के गहरे निशान थे, जिससे साफ जाहिर होता है कि अनवर को जेल में टॉर्चर किया जा रहा था, जिससे उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर पुलिस ने अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार
थाना जनकपुरी निवासी अनवर नामक व्यक्ति जिला कारागार में कैदी था. आज जेल के अंदर ही उसकी मौत हो गई है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. साथ ही मजिस्ट्रेट द्वारा कैदी की हत्या की जांच कराई जा रही है.
-विद्यासागर मिश्रा, एसपी देहात