सहारनपुर: जिले में रविवार को 85 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. सभी संक्रमित मरीजों को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1571 तक पहुंच गया है, वहीं 25 लोगों की मौत हो चुकी है.
सहारनपुर: 85 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संंख्या 1500 के पार - कोविड 19 खबर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार को 85 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1500 के पार हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलजीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैल रहा है. प्रशासन संक्रमण के रोकथाम के लिए गांव, शहर, गली मोहल्लों में सैनिटाइजेशन का छिड़काव कर रहा है. पिछले दो दिनों में कोरोना के 178 मामले सामने आए हैं. शनिवार रात में कोरोना के 93 केसेस मिले तो वहीं रविवार को 85 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई.
रविवार को 21 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है. कोविड-19 स्पेशल अस्पतालों ने 530 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं अब तक कुल 25 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.