सहारनपुर: जनपद सहारनपुर में एक साथ 63 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. एक संक्रमित की मौत हो गई. इसके साथ ही अब जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 1393 हो गया है. इसके अलावा 24 घन्टे में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी समेत 52 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी दे दी गई है. जिले अब 530 मरीजों का कोविड स्पेशल वार्डों में इलाज चल रहा है. कोरोना से जिले में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है.
जनपद सहारनपुर में पिछले 24 घन्टे में जहां 63 नए लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है. वहीं 1 कोरोना पॉजिटव मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया है. परिजनों को होंम क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में लगातार मरीजों की बढ़ती संख्या ने आमजन के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन कोविड से बचाव के लिए जागरूकता अभियान के साथ साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन कराने में लगा हुआ है. लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन के लिए समझाया जा रहा है. बावजूद इसके लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलजीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि जिले में 24 घन्टे में 63 लोगों की रिपोर्ट कोोरना पॉजिटिव आई है, जबकि 52 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेजा गया है.
स्वस्थ होने वाले मरीजों में कैराना लोकसभा से सांसद प्रदीप चौधरी, उनकी पत्नी और बेटा भी शामिल हैं. वहीं 63 नए मरीज मिलने पर अब संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1393 हो गया है, जिनमें से 530 मरीज एक्टिव चल रहे हैं, जबकि 862 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. मृतकों की संख्या भी 22 हो गई है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मरीजों को मौलाना शेखुल हिन्द मेडिकल कॉलेज, सीएचसी फतेहपुर और ग्लोकल विश्विद्यालय के मेडिकल कॉलेज में बनाए गए कोविड स्पेशल अस्पतालों में भर्ती किया गया है. डॉक्टर तेजी से मरीजों का चेकअप और इलाज कर रहे हैं.