उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: 198 आरक्षी बने यूपी पुलिस का हिस्सा, डीआईजी ने दिलाई शपथ

सहारनपुर पुलिस लाइन में पीएसी के 198 आरक्षी पासिंग आउट परेड में शामिल हुए. सर्वोत्तम आरक्षी को डीआईजी ने पुरस्कृत किया. इस दौरान डीआईजी रेंज उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने परेड का निरीक्षण करने के बाद सलामी ली.

passing out parade
परेड में हिस्सा लेते पीएसी के 198 जवाान

By

Published : Jul 30, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर: जिले के पुलिस लाइन में 198 आरक्षियों ने पुलिस ट्रेनिंग के बाद पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. हालांकि इस बार कोरोना जैसी महामारी को लेकर पासिंग आउट परेड का आयोजन उतने भव्य तरीके से नहीं हो सका, जितना कि गत वर्षों से होता चला आ रहा था.

पासिंग आउट परेड में आरक्षियों के परिजनों की संख्या भी पुलिस लाइन में कम रखी गई और परिजनों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए उचित दूरी पर बैठाया गया. पुलिस लाइन ग्राउंड में 198 आरक्षियों की पासिंग आउट परेड का निरीक्षण डीआईजी सहारनपुर मंडल उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने किया और परेड की सलामी ली.

परेड के समापन के बाद डीआईजी ने सर्वोत्तम आरक्षियों को पुरस्कृत किया. इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. एस चेन्नप्पा ने सभी आरक्षियों को शपथ भी दिलाई और सभी अधिकारियों ने आरक्षियों को पासिंग आउट परेड की बधाई भी दी.

सहारनपुर मंडल के डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि 198 आरक्षियों का लगभग छह महीने का गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद आज पासिंग आउट परेड थी. सभी आरक्षियों को PAC के लिए आवंटित किया गया है. सभी आरक्षी आज से उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा हो गए हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details