सहारनपुर:नागल थाना क्षेत्र के उमाही कोटा गांव मेंलॉकडाउन में रमजान के दौरान मस्जिद में नमाज अदा करने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 15 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों को मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज पढ़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जानकारी देते एसएसपी दिनेश कुमार पी. लॉकडाउन में पुलिस-प्रशासन और धार्मिक गुरुओं द्वारा कई बार अपील करने के बाद भी कुछ लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. यह लोग लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला सहारनपुर के नागल थाना क्षेत्र के उमाही कोटा गांव का है. यहां पर पुलिस ने 15 लोगों को रमजान माह में मस्जिद के अंदर इकट्ठा होकर नमाज पढ़ते हुए गिरफ्तार किया है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव की ही एक मस्जिद में कुछ लोग इकट्ठा होकर नमाज अदा करने का प्रयास कर रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मस्जिद से 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ धारा-188, धारा-269, धारा-270 और महामारी अधिनियम व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
थाना नागल क्षेत्र के उमाही गांव में कुछ लोगों द्वारा मस्जिद में एकत्र होकर नमाज पढ़ने का प्रयास किया गया. इन लोगों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. लॉकडाउन में बार-बार अपील करने के बाद भी कुछ लोग समझ नहीं रहे हैं, जिससे लॉकडाउन का उद्देश्य विफल हो रहा है, ऐसे लोगों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे लोगों के खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार पी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक