उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर : बारातियों से भरी कार नहर में गिरी, कई बाराती घायल - saharanpur

सहारनपुर में बारातियों से भरी कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई. इस दुर्घटना में कार सवार 12 में से सात लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक कार सवार लापता है जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को ग्रामीणों ने सीएचसी में भर्ती करा दिया है.

बारातियों से भरी कार नहर में गिरी

By

Published : Mar 10, 2019, 11:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर :शादी समारोह से लौट रही बारातियों से भरी कार नहर में गिरने से सात घायल हो गए. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है. कार में तीन बच्चों समेत करीब 12 लोग सवार थे. आनन फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाल कर सीएचसी में भर्ती कराया.

बारातियों से भरी कार नहर में गिरी


मंझौल गांव निवासी रविकांत की बारात अंबहेटा शेखां गांव निवासी जयपाल कश्यप के यहां गई थी. करीब 7 बजे शादी समारोह से परिवार समेत 12 लोग सफारी कार से वापस लौट रहे थे. कार जब गांव से बाहर निकाल कर अंबहेटा शेखां मार्ग पर पहुंची तो वह अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई.


इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने जब कार को नहर में गिरते देखा तो उन्होंने शोर मचा दिया. जिसके चलते वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई. कई लोगों ने नहर में छलांग लगा दी और कार में सवार लोगों को बाहर निकालने लगे. हादसे में मंझौल जबरदस्तपुर गांव निवासी शोरंग और उसके पिता सुरेश, कार चालक पंकज घायल हो गए.

इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ करते हुए कार को बाहर निकलवाया.इंस्पेक्टर ने बताया कि सभी लोग अंबहेटा शेखां गांव से लौट रहे थे, और कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी गई. लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. कुछ लोग मामूली रुप से घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details