रामपुर:जिले के थाना पटवाई क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. थाना पटवाई के निस्बा गांव निवासी एक महिला को बीती रात किसी अज्ञात व्यक्ति ने गोली मार दी. मृतक महिला के पति ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. परिजनों का आरोप है कि महिला के पति ने ही उसकी गोली मारकर हत्या की है. बरहाल पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच में जुटी है.
रामपुर में महिला की गोली मारकर हत्या, पति पर आरोप - महिला की गोली मारकर हत्या
यूपी के रामपुर जिले में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है.
मृतक महिला रामप्यारी के परिजन राजेश ने बताया कि मेरे पास रात 4:00 बजे फोन आया कि ऐसे ऐसे एक घटना हो गई है. राजेश ने बताया गांव के प्रधान जी ने उनको फोन किया था. यहां आ जाओ तुम्हारी बुआ जी के गोली लग गई है. राजेश ने कहा हमें हमारे फूफा पर शक है कि उन्होंने ही हत्या की है.
वहीं इस घटना के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार सिंह ने बताया थाना पटवाई का यह गांव निस्बा है, यहां के प्रेम सिंह ने सुबह-सुबह थाने पर एक सूचना दी के वे खेतों पर काम करने गए थे. उनकी पत्नी घर पर सो रही थी. उसके भाई ने उसको सूचना दी कि घर पर बच्चे रो रहे हैं. इस सूचना पर वह घर पर आए तो देखा उनकी पत्नी के सीने में गोली लगी है और वह मृत पड़ी है, जिसमें तत्काल पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है. अभियोग दर्ज कर लिया गया है. एएसपी ने कहा हम जल्द ही इस हत्या का खुलासा करेंगे कि हत्या किस कारण से हुई है.