उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट - महिला ने पति की हत्या की

उत्तर प्रदेश के रामपुर में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी युवक और महिला को गिरफ्तार किया है.

पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट.

By

Published : Nov 16, 2019, 9:10 PM IST

रामपुर: जनपद में महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया. इस हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गई थी. पुलिस ने सर्विलांस की मदद से इस केस का खुलासा किया. पुलिस ने कातिल पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया.

जानकारी देते एएसपी.

क्या है पूरा मामला

मृतक डालेश्वर की पत्नी के प्रेमी सुरेंद्र से पुलिस ने इस हत्या के बारे में जब पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सितंबर 2013 में रेडिको खेतान में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्त था. वह पनवड़ीया पर दीवान सिंह के मकान में किराए पर कमरा लेकर रह रहा था.

इस दौरान उसके संबंध डालेश्वर की पत्नी से हो गए थे. दीवान सिंह ने उनको आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिस कारण दीवान सिंह ने उससे कमरा खाली करने को कहा तो महिला और उसके पति ने अपने वाले हिस्से में सुरेंद्र को रख लिया था. कुछ दिनों बाद डालेश्वर ने भी उसे अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया, जिस पर डाले ईश्वर ने पुलिस बुलाकर उससे कमरा खाली कराया था.

ये भी पढ़ें:-जानिए, मुस्लिम पक्षकारों की बैठक के बाद क्या बोले जफरयाब जिलानी

महिला का पति डालेश्वर सुरेंद्र को ब्लैकमेल करने लगा था और सुरेंद्र से पैसे मांगता था, जिस पर सुरेंद्र ने कुछ पैसे डालेश्वर को दिए थे. उसके बाद डालेश्वर की पत्नी और उसके प्रेमी सुरेंद्र ने उसके पति डालेश्वर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. उसके पति की गला रेत कर हत्या की और शव रेलवे ट्रैक पर डाल दिया, जिससे ये हत्या आत्महत्या लगे.पुलिस ने आज इसका खुलासा किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details