उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: सपा सांसद आजम खां के खिलाफ वारंट जारी - warrant issued against azam khan

रामपुर की एडीजे 6 कोर्ट में सपा सांसद आजम खां के विरुद्ध चल रहे दो मामलों में आज सुनवाई की जानी थी, लेकिन गैर हाजिरी के चलते कोर्ट ने एक बार फिर आजम खां को जमानती वारंट जारी किया है. सांसद को 25 फरवरी की तारीख मुकर्रर करते हुए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.

etv bharat
सपा सांसद आजम खां.

By

Published : Feb 12, 2020, 6:57 PM IST

रामपुर: सांसद आजम खां की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं. लगातार कोर्ट में गैर हाजिरी के कारण उनके खिलाफ कई जमानती और गैर जमानती वारंट जारी किए जा चुके हैं. आज रामपुर की एडीजे 6 कोर्ट में सपा सांसद आजम खां के विरुद्ध चल रहे दो मामलों में सुनवाई की जानी थी, लेकिन गैर हाजिरी के चलते कोर्ट ने एक बार फिर आजम खां को जमानती वारंट जारी किया है और 25 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है.

जानकारी देते सरकारी वकील.

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी ने स्वीकृत की कई योजनाओं के लिए करोड़ों की धनराशि

सपा सांसद आजम खान के दो मामलों में आज सुनवाई होनी थी, जिसमें पहला मामला अशोभनीय टिप्पणी करने का है. इसमें उन्होंने कहा था किसी कलेक्टर से डरने की जरूरत नहीं है सब तन्खयिया वाले हैं. इस मामले में आज डेट थी, जिसमें वह हाजिर नहीं हुए. उन्हें सम्मन तामील कराया गया है और कोर्ट द्वारा उन्हें जमानती वारंट जारी किया गया है.

दूसरा आचार संहिता उल्लंघन का मामला था, जिसमें उन्होंने फासिस्ट जैसे शब्दों का उल्लेख किया था. उस मामले में भी सम्मन उनको तामील कराया था. उस मामले में भी उन्हें वारंट जारी कर दिया गया है. अब 25 फरवरी को उन्हें कोर्ट में हाजिर होना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details