उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Sep 11, 2022, 6:23 PM IST

ETV Bharat / state

रामपुर के जिला अस्पताल में 100 रुपए घूस न देने पर वकील से मारपीट

रामपुर के जिला अस्पताल के स्टाफ और तीमारदार की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर (viral video Rampur District Hospital) वायरल हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रामपुर:जिला अस्पताल के स्टाफ और तीमारदार की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर (viral video Rampur District Hospital) तेजी से वायरल हो रहा है. अस्पताल का स्टाफ मरीज के तीमारदार से 100 रुपये की रिश्वत मांग रहा था. रिश्वत न देने पर मरीज के तीमारदार अधिवक्ता के साथ कई लोगों ने मारपीट की.

रामपुर जिला अस्पताल (Rampur District Hospital) में मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. बता दें, कि यह वीडियो शनिवार का है. काशीपुर आंगा गांव निवासी अधिवक्ता फैजान अपने बच्चे को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गया था. वहां मरीजों की लंबी लाइन होने की वजह से अधिवक्ता फैजान ने बच्चे को जल्दी दिखाने को कहा. इस पर डॉक्टर के स्टाफ ने उनसे 100 रुपये की रिश्वत (Rampur Lawyer assaulted for bribe) मांगी थी. रिश्वत न देने पर डॉक्टर के स्टाफ और मरीज के तीमारदार फैजान में जमकर मारपीट हुई.

जानकारी देते फैजान अधिवक्ता तीमारदार


पढें-कौस्तुभ ने सुसाइड से 3 घंटे पहले Instagram पर अपडेट की थीं 94 स्टोरी


अधिवक्ता फैजान ने (Rampur Lawyer assaulted for bribe) बताया कि वह अपने बच्चे को दिखाने जिला अस्पताल लेकर गए थे, जहां पर काफी लंबी लाइन लगी थी और वह अपने बच्चे को जल्दी दिखाने आया था. लंबी लाइन होने की वजह से अधिवक्ता फैजान ने स्टाफ से यह बात कही थी लेकिन, स्टाफ ने कहा कोई भी हो 100 रुपये देगा तो जल्दी दिखा पाएगा. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई.


पढें-वाराणसी कमिश्नरेट एरिया में धारा 144 लागू, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details