उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन - रामपुर न्यूज

रामपुर जिले में डालमिया आई हॉस्पिटल में में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई. मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इस वैक्सीन को सभी को लगवाना चाहिए.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

By

Published : Mar 2, 2021, 3:38 PM IST

रामपुर:केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कोरोना वैक्सीन डालमिया आई हॉस्पिटल में लगवाई. कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए केंद्रीय मंत्री को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगाने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी को आधे घंटे ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया. हॉस्पिटल से बाहर निकलने पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. इस वैक्सीन को सभी को लगवाना चाहिए.

मीडिया से बातचीत करते केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी.

दरअसल, रामपुर में मंगलवार को डालमिया आई हॉस्पिटल में कोरोना वैक्सीन लगाई गई, जिसमें केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी वैक्सीन लगवाई. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सुबह डालमिया आई हॉस्पिटल पहुंचे. यहां पर उन्होंने आम आदमी की तरह सारी फॉर्मेलिटी पूरी की. उसके बाद उन्होंने कोरोना वैक्सीन के 250 रुपये भी दिए. फॉर्मेलिटी पूरी होने के बाद मुख्तार अब्बास नकवी को वैक्सीन लगाई गई. वैक्सीन लगाने के बाद आधे घंटे उन्हें ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया.

हॉस्पिटल से बाहर निकलने पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों को हम सलाम करते हैं. भारत देश पहला देश होगा, जिसकी मेक इन इंडिया और मेड इन इंडिया दो वैक्सीन आज सामने आ गई हैं. दुनिया का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन प्रोग्राम भारत में चल रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज उन्होंने डालमिया आई हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाई है.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जिस संकल्प के साथ केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार और देशभर में लोग भारत की सलामती के लिए काम कर रहे हैं, यह वैक्सीन उसमें मील का पत्थर साबित होगी. सभी को वैक्सीन लगवानी चाहिए. कुछ लोगों ने स्वदेशी वैक्सीन पर अपनी सियासी रेक्सीन चढ़ाने की कोशिश की थी, लेकिन वह भी उतर गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details