रामपुर:पंचायत चुनाव से पूर्व मतदाता सूची की डाटा फीडिंग में गड़बड़ी और वोटरों के नाम काटने के आरोप में दो कर्मचारियों पर लगे हैं. डाटा फीडिंग कंपनी के प्रबंधक और एक ऑपरेटर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है. उन पर प्रत्याशियों से सांठगांठ कर मतदाता सूची से अवैध रूप से मतदाताओं के नाम हटाने और फर्जीवाड़ा करने के आरोप लगे हैं. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-मतदाता सूची से 250 ग्रामीणों के नाम गायब
85 लोगों के काट दिए नाम
तहसील स्वार के बिजड़ा गांव में वोटर लिस्ट से 85 लोगों के नाम काट दिए गए थे. इस पर गांव के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था. ग्रामीणों ने मामले की शिकायत एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट और डीएम से की थी. डीएम ने शिकायत पर संज्ञान लिया. इस मामले में रजिस्ट्रार कानूनगो अतर सिंह ने थाना स्वार रामपुर में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने डाटा फिडिंग कंपनी वैण्डर मैसर्स शान्ति कम्प्यूटर संस्थान के प्रबंधक आरपी सिंह और वीआरसी ऑपरेटर कुलदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें-पंचायत चुनाव 2021 : मतदाता सूची से गायब हैं नाम, ग्रामीण परेशान
अनुचित लाभ अर्जित करने की मंशा से काटे वोटर लिस्ट से नाम
अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव के संबंध में एक संस्था को डाटा फीडिंग का कार्य सौंपा गया था. उस संस्था के दो कर्मचारियों ने अनुचित लाभ अर्जित करने की मंशा से ग्रामीणों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिए. संस्था के दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.