उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में सोने की अशरफियां होने की बात कहकर तांत्रिक ने ठगे 6 लाख रुपए

रामपुर में एक तांत्रिक ने घर में सोने की अशरफियां होने के बात कहकर एक महिला से 6 लाख रुपये ठग लिया. पीड़ित महिला ने थाने में तांत्रिक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

शाइस्ता ने बताया
शाइस्ता ने बताया

By

Published : May 22, 2023, 10:26 PM IST

पीड़ित महिला शाइस्ता ने बताया.

रामपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला से 6 लाख की ठगी का मामला सामने आया है. महिला को एक तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र के नाम पर ठग लिया गया. पीड़ित महिला की सोमवार को शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुंडा निवासी एक महिला शाइस्ता रहती है. महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि रानू नाम का एक लड़का उसकी जान पहचान का है. एक मामले को लेकर उसने रानू को घर बुलाया था. यहां उसने दूसरे दिन मामले को हल करने के लिए एक तांत्रिक को साथ लाने की बात कही. दूसरे दिन वह दोनों उसके घर पहुंच गए. महिला के अनुसार तांत्रिक ने उससे घर की मिट्टी लाने को कहा. मिट्टी लाकर देने पर उस तांत्रिक ने कहा कि उसके घर में कम से कम 40 किलो अशरफियां दो जगह मौजूद हैं.

शाइस्ता ने बताया कि तांत्रिक ने उससे कहा कि इस खजाने को पाने के लिए उसे 16 हजार रुपये खर्च करना होगा. इसके बाद उसने घर में एक गड्ढा खोदवाकर उसमें इत्र की एक शीशी डाल दी. वह उस गड्ढे में 15 से 20 दिन तक आता रहा. इसके बाद एक दिन उसने गड्ढे से 2 सोने की अशरफियां निकालकर कहा कि आपके घर में सोने की अशरफियां निकल आई हैं. इसके एवज में उसने धीरे-धीरे उससे 6 लाख रुपये ठग लिए.

इसके बाद उसने उन अशरफियों को घडे़ में भरकर गड्ढे में दबा दिया. इसके बाद उसने कहा कि 6 से 7 महीने बाद खोल कर देखना. यहां घड़ा भरकर अशरफियां मिलेंगी. जबकि 6 माह बाद उसे यहां कुछ नहीं मिला. शहर थानाध्यक्ष गजेंद्र त्यागी ने बताया कि एक महिला द्वारा तहरीर प्राप्त हुई है. तहरीर के आधार पर तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- बुलंदशहर कोर्ट के बाहर हत्यारोपी पर फायरिंग, युवक तमंचे के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details