रामपुर : जिले की तहसील शाहबाद में रविवार को महागठबंधन की एक जनसभा आयोजित हुई. इस दौरान सपा-बसपा कार्यकर्ताओं ने अखिलेश यादव का बड़ी गर्मजोशी से स्वागत किया. अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की सबसे बड़ी झूठी पार्टी भाजपा है. वहीं आजम खान ने भाजपा प्रत्याशी का नाम लिए बगैर विवादित बयान दिया.
जनसभा को संबोधित करते अखिलेश यादव. - पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना.
- उन्होंने कहा भाजपा देश की सबसे बड़ी झूठी पार्टी है.
- उससे ज्यादा कोई झूठ नहीं बोल सकता.
- भ्रष्टाचार खत्म करने, अच्छे दिन, लोगों को 15 लाख देने और नोटबंदी के ये सारे बीजेपी के वादे झूठे साबित हुए हैं.
आजम खान ने दिया विवादित बयान
वहीं सपा नेता आजम खान ने फिर विवादित बयान दिया. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी का नाम लिये बगैर कहा कि हमने उंगली पकड़कर रामपुर वालों से उनकी पहचान कराई. उनकी इज्जत की, हिफाजत की. उनको कभी किसी का कंधा लगने नहीं दिया, जिसको आप लोगों ने 17 सालों में समझा, हमने उसे 17 दिन में पहचान लिया.
अखिलेश ने किया पलटवार
भाजपा नेता नरेश अग्रवाल के दिए बयान कि 23 मई के बाद मायावती गठबंधन से अलग हो जाएंगी और अखिलेश यादव वानरों की तरह चौराहों पर टहलेंगे. इस पर अखिलेश यादव ने कहा 23 मई के बाद हम उन्हें एक ड्रम भेज देंगे. ये ड्रम इसलिए जरूरी है कि उन्होंने सदन में कुछ कहा था, अगर वह ड्रम पहुंच जाएगा तो ज्यादा अच्छा रहेगा.