रामपुर:उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) ने मोहल्ला नाला पाल (Mohalla Nala Pal) में हुए जलसे को संबोधित किया और मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सरकारें बहुत सी आई. हमारी सरकारें भी आई. लेकिन उसमें अमन था, शांति थी और मोहब्बत थी. इतना ही नहीं एक दूसरे का एहतराम था. कहा कि हमें तो जानकारी ही नहीं थी कि सरकारों का काम घरों के दरवाजों को तोड़ना और औरतों के चेहरों पर थप्पड़ मारना है.
सपा नेता ने कहा कि, ये सरकार सिर्फ और सिर्फ बेगुनाहों पर जुर्म कर रही है. उन्हें महीनों और वर्षों तक जेलों में डाल देती हैं. उनके हाथों से कलम और मुंह से जबान खींच लेती है. कहा, हमने तो यह समझा था कि हम विधायक हो गए सांसद हो गए मंत्री हो गए हमें सड़कें, पुलिया बनवानी और इमारतें बनवानी हैं. बेरोजगारों को रोजगार दिलवाना है, जिनके पास घर नहीं है उन्हें घर दिलवाना है. अगर यह मालूम हुआ होता कि कुछ सरकार ऐसा जुर्म करेगी तो मैं अब तक रामपुर की तस्वीर बदल देता.