उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जनसभा में बोले आजम खान- घरों के दरवाजे तोड़ना है मौजूदा सरकार का काम

सपा नेता आजम खान ने विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि, मौजूदा सरकारों का काम घरों के दरवाजों को तोड़ना और औरतों के चेहरों पर थप्पड़ मारना है.

etv bharat
सपा नेता आजम खान

By

Published : Nov 29, 2022, 10:00 AM IST

रामपुर:उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां तेज होती जा रही है. इसी कड़ी में सोमवार को सपा नेता आजम खान (SP leader Azam Khan) ने मोहल्ला नाला पाल (Mohalla Nala Pal) में हुए जलसे को संबोधित किया और मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि सरकारें बहुत सी आई. हमारी सरकारें भी आई. लेकिन उसमें अमन था, शांति थी और मोहब्बत थी. इतना ही नहीं एक दूसरे का एहतराम था. कहा कि हमें तो जानकारी ही नहीं थी कि सरकारों का काम घरों के दरवाजों को तोड़ना और औरतों के चेहरों पर थप्पड़ मारना है.

सपा नेता आजम खान का संबोधन

सपा नेता ने कहा कि, ये सरकार सिर्फ और सिर्फ बेगुनाहों पर जुर्म कर रही है. उन्हें महीनों और वर्षों तक जेलों में डाल देती हैं. उनके हाथों से कलम और मुंह से जबान खींच लेती है. कहा, हमने तो यह समझा था कि हम विधायक हो गए सांसद हो गए मंत्री हो गए हमें सड़कें, पुलिया बनवानी और इमारतें बनवानी हैं. बेरोजगारों को रोजगार दिलवाना है, जिनके पास घर नहीं है उन्हें घर दिलवाना है. अगर यह मालूम हुआ होता कि कुछ सरकार ऐसा जुर्म करेगी तो मैं अब तक रामपुर की तस्वीर बदल देता.

इसके अलावा आजम खान ने सपा छोड़कर भाजपा ज्वॉइन करने वाले अपने कार्यकर्ता फसाहत अली शानू पर तंज कसते हुए कहा हमारा जाने वाला कहता है कि वह दरी नहीं बिछवाएंगे, क्योंकि वह जब आया था तब ईरानी कालीन पर पैर रखता हुआ आया था. दरिया हमने बिछाई थी. दरिया आप लोगों ने बिछाई थी. लेकिन याद रखना 8 तारीख के बाद ए जाने वाले दरी नहीं बिछाएगा इंशा अल्लाह तू वहां पोछा लगाएगा. आजम खान ने कहा "मैं" अपने बच्चे की उम्र साबित नहीं कर सका. उसे पैदा करने वाली मां अपनी औलाद की उम्र साबित नहीं कर सकी. यह हमारी बदकिस्मती नहीं है तो क्या है.

यह भी पढ़ें-आसियान समन्वय-2022 में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने हवाई करतब दिखाएंगे जांबाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details