रामपुर: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी (Aziz Qureshi) सोमवार को रामपुर पहुंचे. उन्होंने यहां योगी सरकार को आड़े हाथों लिया. अजीज कुरैशी ने कहा कि सपा सांसद आजम खां से सरकार डरी हुई है और जेल में उनकी हत्या हो सकती है.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी सोमवार को मोहल्ला बजोडी टोला में अपने ननिहाल पहुंचे. यहां उन्होंने अपने रिश्तेदारों से मुलाकात की और उनका हाल जाना. इसके बाद वो मीडिया से मुखातिब हुए. पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने कहा कि सांसद आजम खां बीमार हैं और योगी सरकार उनकी जेल में हत्या भी करा सकती है.
अजीज कुरैशी अपने बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सोमवार को उन्होंने आजम खां की हत्या की आशंका जतायी. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि जेल में आजम खां को जान के लाले न पड़ जाएं. वो बीमार हैं. एक बार तो आजम खां के मरने अफवाह भी उड़ गई थी. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि यह सरकार शायद आजम खां की जान लेना चाहती है और मैं कहता हूं कि सही कहते हैं.
ये भी पढ़ें- स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठः 6 दिसंबर को बलिया में लगेगा कांग्रेसियों का जमावड़ा, 'हीरक जयंती' मनाएगी कांग्रेस
अजीज कुरैशी ने कहा कि योगी सरकार आजम खां से डरी हुई है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरकार बेदम है. योगी सरकार जानती है कि अगर आजम खां जेल से छूट गए तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बोलते हैं कि ठोक दो. ये लोग ठोकने के आदी हैं. वो कहीं भी ठोक सकते हैं, चाहे जेल हो, सड़क हो, मंदिर हो या फिर मस्जिद हो. उन्होंने कहा कि आजम खां की जान को खतरा है. बीमार आदमी को बराबर इलाज न मिले, उसके परिवार से न मिलने दिया जाए और ताजी हवा न मिले तो इस तरह तो कोई भी मर जाएगा.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने सपा सांसद आजम खान की पत्नी से उनके आवास पर मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और योगी सरकार को गड्ढे में दफन कर देना चाहिए. कुरैशी ने कहा की भुखमरी के हिसाब से हमारा हिंदुस्तान पहले 51वें नंबर पर था. अब दुनिया में 101 नम्बर पर पहुंच गया है. हमसे अच्छे तो बांग्लादेश और पाकिस्तान हैं. मुसलमानों के लिए आवाज उठाना अगर बगावत है, तो हर इंसान को बागी होना चाहिए.
अजीज कुरैशी ने कहा कि पीएम मोदी ने तो 15 लाख रुपए देने का भी ऐलान किया था. 10 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का वायदा भी किया था. सब लोग देख रहे हैं कि क्या हो रहा है. पूरे मुल्क को अडानी और अंबानी को बेच दिया गया. प्लेटफॉर्म बेच दिए, रेलवे स्टेशन बेच दिए, एयरपोर्ट बेच दिए, इंडस्ट्री बेच दी. इनका हिसाब तारीख और आने वाली नस्लें लेंगी.
कुरैशी ने कहा कि पूरे मुल्क में गरीब, और गरीब होते जा रहे हैं और अमीर अधिक अमीर होते जा रहे हैं. एक अनस्किल्ड लेबर 10 हजार साल में जितनी मजदूरी कमाएगा, वह अंबानी की 1 मिनट की आय है. अजीज कुरैशी ने कहा आप कृषि कानून वापसी की बात कर रहे हैं लेकिन जो 700 किसान शहीद हुए हैं, योगी सरकार, मोदी सरकार, आरएसएस और बीजेपी के लोग उनके परिवार के लोगों का हाल पूछने तक नहीं गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप