रामपुर: सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा ने रजा डिग्री कॉलेज में मतदान किया. मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.सांसद आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा इस विधानसभा उपचुनाव में सपा से प्रत्याशी हैं. घर से मतदान करने के लिए निकली तंजीम फातिमा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि मतदाताओं पर जुल्म किया जा रहा है.
रामपुर उपचुनाव: सपा प्रत्याशी तंजीम फातिमा ने किया मतदान, कहा- पुलिस कर रही परेशान
उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव चल रहा है. इसी क्रम में सपा सांसद आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के दौरान सपा प्रत्याशी और आजम खां की पत्नी तंजीम फातिमा ने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया है.
पुलिस मतदाताओं को कर रही परेशान
तंजीम फातिमा ने बताया कि मैं तो अभी घर से निकली हूं. वहीं जाकर पता चलेगा कि माहौल कैसा है. कुछ बीएलओ और एजेंट को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुझे पता चला है कि पुलिस काफी तंग और परेशान कर रही है और लोगों को वोट डालने से रोक रही है. उन्होंने कहा कि यह इसलिए हो रहा है कि संविधान और लोकतंत्र की हत्या हो रही है. पिछले पांच महीने से यही चल रहा है.
इसे भी पढ़ें- रामपुर उपचुनाव: पुलिस ने सात फर्जी एजेंटों को पकड़ा, पूछताछ जारी