उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: शराब के पैसे नहीं देने पर बेटे ने की मां की हत्या - बेटे ने की मां की हत्या

यूपी के रामपुर जिले में एक बेटे ने शराब के पैसे नहीं देने पर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

पुलिस हिरासत में आरोपी बेटा
पुलिस हिरासत में आरोपी बेटा

By

Published : Aug 20, 2020, 10:06 AM IST

रामपुर: जिले के थाना शाहबाद क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने शराब के लिए रुपये न देने पर मां की ईंट मारकर हत्‍या कर दी. नशे का आदी बेटा मां से शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर रहा था. मां के पैसे नहीं देने पर उसने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. पुत्र के इस कारनामे ने परिवार की खुशियां तबाह कर के रख दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंची और मामले की जांच कर रही है.

जानकारी देते सीओ
पूरा मामला शाहबाद के गांव दिबियापुर का है, जहां एक बेटे ने शराब के लिए रुपये न देने पर अपनी मां की हत्या कर दी. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि माया देवी घर में बंधे जानवरों को चारा डालने गई थी. आरोप है कि पीछे से उसका पुत्र श्याम सिंह पहुंच गया और शराब पीने के लिए घर में रखे आलू बिक्री के रुपये मांगने लगा. माया देवी के मना करने पर वह बिगड़ गया. पहले तो वह मां से कहासुनी करने लगा. इससे पहले की महिला कुछ समझ पाती उसने पास में पड़े ईंट को उठाकर मांं के सिर पर प्रहार कर दिया, जिससे माया देवी की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद मृतक महिला के पति आराम सिंह ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पहुंच गए, और श्याम सिंह को पकड़ लिया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. श्याम सिंह को गिरफ्तार कर थाने ले गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. सूचना पर सीओ धर्म सिंह मार्छाल ने मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली है.

वहीं इस मामले पर सीओ मिलक शाहबाद धर्म सिंह मार्छाल ने बताया ग्राम दिबियापुर थाना शाहबाद की ये घटना है. आज सुबह पुलिस को सूचना मिली एक बेटे ने अपनी मां की ईट से पीट कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details