उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: दुकानदार ने SDM को दी जान से मारने धमकी, मुकदमा दर्ज

रामपुर एसडीएम प्रवीण कुमार तहसीलदार प्रमोद कुमर और नगर पालिका ईओ के साथ जिले में लॉकडाउन की व्यवस्था का जायजा लेने निकले थे. इस दौरान उन्होंने जब एक दुकानदार पर कार्रवाई की तो वो भड़क गया और अपने मालिक के साथ मिलकर अधिकारियों से बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी भी दी.

rampur
गश्त करती पुलिस टीम.

By

Published : May 11, 2020, 3:53 PM IST

रामपुर: लॉकडाउन का पालन कराने निकले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट (उपजिलाधिकारी) प्रवीण कुमार ने उल्लंघन करने वाले दुकानदार पर जुर्माना लगाया तो दुकानदार ने दुकान मालिक को बुला लिया और उपजिलाधिकारी के साथ बदतमीजी करने लगा. यही नहीं उनके साथ धक्का-मुक्की की और जान से मारने की धमकी भी दी. इस मामले पर लेखपाल की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ कोतवाली सिविल लाइन में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जांच में जुट गई है. इन दो लोगों में से एक हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के रामपुर के कोतवाली सिविल लाइंस क्षेत्र के अजीतपुर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी प्रवीण कुमार तहसीलदार प्रमोद कुमर, नगर पालिका ईओ और कई अधिकारियों के साथ लॉकडाउन का पालन कराने निकले. इस दौरान प्रदीप अरोड़ा नाम का एक दुकानदार उल्लंघन करता पाया गया, जिसके बाद अधिकारियों ने उसकी दो हजार रुपये की जुर्माना रसीद काट दी. इस बात से गुस्सा कर दुकानदार ने अपने दुकान मालिक कयूम को बुला लिया और दोनों उपजिलाधिकारी और कर्मचारियों से बदतमीजी कर जान से मारने की धमकी देने लगे. इस मामले पर लेखपाल सत्येंद्र प्रकाश शर्मा की ओर से सिविल लाइंस कोतवाली में कयूम और प्रदीप अरोड़ा के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया है.

सीओ सिटी ने दी जानकारी
वहीं इस मामले पर सीओ सिटी विद्या किशोर ने बताया कि एसडीएम और तहसीलदार अपनी पूरी टीम के साथ जिले में निकले थे. उल्लंघन कर रहे एक दुकानदार पर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूलने को कहा. इस पर दुकानदार ने बदतमीजी की और जान से मारने की अधिकारियों को धमकी दी. इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details