रामपुरः डीएम आंजनेय कुमार सिंह एक चाकू कारीगर के घर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चाकू बनाने की बारिकी को भी जानने की कोशिश की. वे रामपुरी चाकू को उसकी पहचान दिलाने और इसके कारोबार को बढ़ाने की कवायद में जुटे हैं.
रामपुर में लगेगा हुनर हाट
आपको बता दें रामपुर की पहचान यहां के बने चाकूओं से होती है. लेकिन वक्त बदला और चाकू की पहचान कम होती चली गयी. इसके साथ ही चाकू का कारोबार भी न के बराबर होने लगा. इसी को दोबारा पहचान दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने पहल की है. उनकी इस पहल को अमली जामा पहनाने के लिए डीएम कारीगरों से मिल रहे हैं. वो इस काम को फिर से बढ़ाना चाहते हैं. ताकि रामपुर के लोगों को दोबारा इस कारोबार से जोड़ा जा सके. इसी पहल के चलते आज से कुछ दिन बाद रामपुर में हुनर हाट लगने वाला है. जिसमें सभी राज्यों के लोग अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे.
डीएम के आने से खुश चाकू कारीगर