रामपुरःजनपद के पहले सरकारी प्राथमिक मॉडल विद्यालय में अब स्मार्ट क्लासेज (smart classes) भी संचालित होने लगीं हैं. यहां के बच्चे टीवी और प्रोजेक्टर पर पढ़ाई कर रहे हैं. इसके अलावा उन्हें कंप्यूटर की भी शिक्षा दी जा रही है. इस स्कूल में चलने वाली पांचों कक्षाएं अब पूरी तरह से स्मार्ट हो चुकीं हैं.
जनपद रामपुर के पंजाब नगर में स्थित सरकारी स्कूल अब मॉडल प्राथमिक विद्यालय है. यह सब कुछ स्कूल की प्रभारी प्रधानाचार्य और शिक्षकों के आपसी सहयोग से संभव हुआ है. स्कूल की प्रधानाचार्य रीता के मुताबिक कुछ मदद सरकार से ली और बाकी यहां के दो टीचरों और दो शिक्षामित्रों ने आपसी सहयोग से किया. इसके अलावा ग्राम प्रधान ने भी स्कूल के लिए काफी सहयोग किया है.
रामपुर का पहला सरकारी स्मार्ट स्कूल. उनके मुताबिक यहां सभी बच्चे यूनिफॉर्म में स्कूल आते हैं. लगभग 400 छात्र-छात्राएं इस स्कूल में पढ़ते हैं. स्कूल को कंप्यूटर एक एनजीओ के जरिए मिला है. प्रोजेक्टर प्रधानजी के सहयोग से खरीदा गया है. इसके अलावा तीन स्मार्ट टीवी कंपोजिट ग्रांट से खरीदे गए हैं. दो स्मार्ट टीवी आपसी सहयोग से खरीदे गए हैं. इस तरह से हमारे विद्यालय की कक्षा 1 से लेकर 5 तक सभी कक्षाएं स्मार्ट हो चुकीं हैं.
उन्होंने बताया कि जब वह स्कूल में आई थी तब फर्श टूटी हुई थी. उसे सही करवाया गया और कमरों में टाइल्स बिछवाने के साथ ही पेंटिंग भी कराई गई. अब स्कूल में एमडीएम के लिए शेड की जरूरत है. उम्मीद है कि कहीं न कहीं से मदद मिल जाएगी.
इस बारे में बीईओ मुख्यालय मज़हर उल इस्लाम ने बताया कि यह जनपद का पहला विद्यालय है जिसकी पांचों कक्षाएं स्मार्ट हैं. यह सारी मेहनत वहां के प्रधानाध्यापक और स्टाफ ने की है. स्कूल में प्रोजेक्टर और इनवर्टर की सुविधा है. यहां बच्चों की संख्या करीब चार सौ है. हाजिरी करीब 70 से 80 फीसदी है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ और कानपुर को इलेक्ट्रिक बसों का तोहफा, सीएम योगी ने दिखाई हरी झंडी
ये भी पढ़ेंः कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया होश, दिल्ली AIIMS में हैं भर्ती