उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर पुलिस ने गोकशी के आरोप में 9 लोगों को किया गिरफ़्तार - Rampur news in hindi3

नपद रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. धनेली उत्तरी को जाने वाले रास्ते पर नहर की पुलिया के पास झाड़ियों में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले थे.

रामपुर पुलिस ने गोकशी के आरोप में 9 लोगों को किया गिरफ़्तार
रामपुर पुलिस ने गोकशी के आरोप में 9 लोगों को किया गिरफ़्तार

By

Published : Jun 6, 2021, 11:28 AM IST

रामपुर :प्रतिबंधित पशु का वध करने को लेकर रामपुर में हिंदू संगठनों ने जब इसका विरोध किया तब रामपुर पुलिस की नींद खुली. शनिवार को कोतवाली मिलक क्षेत्र में चार प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश था. उन्होंने कोतवाली मिलक थाने के सामने हाईवे पर अवशेष रखकर अपना विरोध जाहिर किया था. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे. बरहाल, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रामपुर पुलिस जागी और अलग-अलग थानों से गोकशी के नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

रामपुर पुलिस ने गोकशी के आरोप में 9 लोगों को किया गिरफ़्तार

झाड़ियों में मिले थे प्रतिबंधित पशु के अवशेष

जनपद रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. धनेली उत्तरी को जाने वाले रास्ते पर नहर की पुलिया के पास झाड़ियों में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले थे. इस पर हिंदू संगठनों ने विरोध किया था. रविवार को रामपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं के चार आरोपी कोतवाली मिलक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिए. पांच आरोपी कोतवाली बिलासपुर से गिरफ्तार किए गए हैं. इन 9 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें :बाजा और बारात लेकर युवक के घर पहुंची प्रेमिका

गिरफ्तार लोगों को भेजा जेल

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया शनिवार को थाना मिलक में गोकशी का एक मुकदमा दर्ज किया गया. इसमें 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम सुखा, फिरोज, नाज़िम और राजू हैं. इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा 27 मई को कोतवाली बिलासपुर में एक गोकशी का मुकदमा लिखा गया. उसमें 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके नाम अब्दुल सलाम, सलीम, नसीम, सज्जाद और नसरत अली हैं. इन सबको भी गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया है.

169 लोगों पर गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई

एसपी शगुन गौतम में कहा पिछले वर्ष से 31 मई तक 268 लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए. इसमें 239 के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की गयीहै. उनकी संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, हमने 169 लोगों पर गुंडा एक्ट की भी कार्रवाई की. इतने ही लोगों पर जिला बदर कार्रवाई करने के लिए कार्रवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details