रामपुर :प्रतिबंधित पशु का वध करने को लेकर रामपुर में हिंदू संगठनों ने जब इसका विरोध किया तब रामपुर पुलिस की नींद खुली. शनिवार को कोतवाली मिलक क्षेत्र में चार प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने से हिंदू संगठनों में काफी आक्रोश था. उन्होंने कोतवाली मिलक थाने के सामने हाईवे पर अवशेष रखकर अपना विरोध जाहिर किया था. साथ ही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए थे. बरहाल, हिंदू संगठनों के विरोध के बाद रामपुर पुलिस जागी और अलग-अलग थानों से गोकशी के नौ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा.
झाड़ियों में मिले थे प्रतिबंधित पशु के अवशेष
जनपद रामपुर के कोतवाली मिलक क्षेत्र में शनिवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कई दर्जन कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया था. धनेली उत्तरी को जाने वाले रास्ते पर नहर की पुलिया के पास झाड़ियों में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिले थे. इस पर हिंदू संगठनों ने विरोध किया था. रविवार को रामपुर पुलिस ने प्रतिबंधित पशुओं के चार आरोपी कोतवाली मिलक क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिए. पांच आरोपी कोतवाली बिलासपुर से गिरफ्तार किए गए हैं. इन 9 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें :बाजा और बारात लेकर युवक के घर पहुंची प्रेमिका