रामपुर:शनिवार को जिले में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुआ. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आए. हिंसा के दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं कई स्थानीय और पुलिसकर्मी घायल भी हुए. मामले पर सख्ती दिखाते हुए जिला प्रशासन ने 110 नामजद सहित हजार से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने 31 नामजदों को गिरफ्तार भी कर लिया है.
प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी
- जनपद के कई हिस्सों में शनिवार को CAA के विरोध में हिंसक प्रदर्शन हुए थे.
- जिला प्रशासन ने हिंसा को भड़काने वाले लोगों की पहचान शुरू कर दी है.
- जिले के प्रमुख स्थानों पर लगे सीसीटीवी की मदद से पुलिस अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
- पुलिस ने 110 नामजद सहित हजार से ज्यादा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
- हिंसा भड़काने के आरोप में पुलिस ने 31 नामजदों को गिरफ्तार किया है.
- डीएम और एसपी ने रविवार को साझा प्रेसवार्ता कर यह जानकारी दी.