रामपुरः सपा नेता आजम खान के ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी रामपुर में गुरुवार को जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम पहुंची. जिला प्रशासन ने सील की गईं 2 इमारतों को कब्जे से मुक्त कराया.
बता दें कि कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट से आजम खान को राहत मिली थी, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर जिला प्रशासन को आदेश दिया था कि जौहर यूनिवर्सिटी से वह अपना कब्जा हटाए. सुप्रीम कोर्ट के उसी आदेश का पालन करते हुए जिला प्रशासन ने जौहर यूनिवर्सिटी को कब्जे से मुक्त किया.
मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी बता दें, कि 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने रामपुर जिला प्रशासन को आदेश दिए थे कि वह आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी से अपना कब्जा हटाए. बरहाल आज 6 दिन के बाद जिला प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का पालन किया. जिला प्रशासन टीम जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतों को कब्जा मुक्त करने के साथ उसके बंधे कटीले तारों को भी हटाया.
पढ़ेंः आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से राहत, जौहर यूनिवर्सिटी सील करने वाले हाईकोर्ट के आदेश पर स्टे
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप