रामपुर: यातायात माह के तीसरे सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर प्रशासन की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल के बच्चे, आम नागरिक और ट्रांसपोर्टरों को आमंत्रित किया गया. इसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए. जिन लोगों ने यातायात नियम का पालन किया, उनको जिलाधिकारी और एसपी ने हेलमेट देकर सम्मानित भी किया.
यातायात माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन
- अंबेडकर पार्क में यातायात माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आंजनेय कुमार थे.
- कार्यक्रम में जिलाधिकारी, एसपी, एडीएम, एआरटीओ सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे.
- लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया गया.