उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रसपा जिलाध्यक्ष ने कहा- राम मंदिर का चंदा कोरोना महामारी पर हो खर्च - समाजवादी पार्टी

रामपुर में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष मोहम्मद याकूब खान ने राम मंदिर के चंदे को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जो चंदा जमा हुआ है, उसे कोरोना मरीजों के इलाज में खर्च किया जाए.

रामपुर में प्रसपा की बैठक हुई संपन्न.
रामपुर में प्रसपा की बैठक हुई संपन्न.

By

Published : Jun 4, 2021, 7:32 AM IST

रामपुर: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के जिलाध्यक्ष मोहम्मद याकूब खान ने कहा कि राम मंदिर के नाम पर देश से इकट्ठा किया हुआ चंदा कोरोना महामारी पर खर्च किया जाए. देश इस समय कोरोना से जूझ रहा है. कोरोना मरीजों के इलाज में राम मंदिर का चंदा सरकार खर्च करे.

मीडिया से बात करते प्रसपा जिलाध्यक्ष.

बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद याकूब खान ने गुरुवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की एक बैठक बिलासपुर तहसील स्थित शमा मैरिज हॉल में की. यह बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुई. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रसपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारा देश इस समय कोरोना महामारी से जूझ रहा है.

इस भी पढ़ें:-corona effect: मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं भी हो सकती हैं रद्द !

मोहम्मद याकूब खान ने कहा कि हमारी मांग है कि जो राम मंदिर के नाम पर लाखों-करोड़ों रुपये का चंदा इकट्ठा हुआ है या जो मजार-मस्जिद के नाम पर जो चंदा है, उस सब चंदे को कोरोना महामारी से जो लोग पीड़ित हैं, उनके इलाज में खर्च किया जाए. मोहम्मद याकूब खान ने कहा कि जब देश ही नहीं बचेगा, देश में करोड़ों लोग नहीं बचेंगे तो मंदिरों में पूजा, मस्जिदों नमाज, गुरुद्वारे में अरदास और चर्ज में बाइबिल कौन पढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details