उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद हुईं शेर की मूर्तियां - रामपुर समाचार

आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में जिला का प्रशासन का सर्च अभियान चल रहा है. रामपुर क्लब से गायब हुईं शेर की दो मूर्तियां जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद हुई हैं. जिला प्रशासन का सर्च अभियान फिलहाल अभी जारी है.

आजम की यूनिवर्सिटी से दो शेर की मूर्तियां बरामद.

By

Published : Jul 31, 2019, 6:24 PM IST

रामपुर:सपा के कद्दावर नेता और जिले से मौजूदा सांसद आजम खां के ड्रीम प्रोजेक्ट मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में कल से सर्च अभियान चल रहा है. यह अभियान आज भी प्रशासन ने जारी रखा. आजम खां पर उनके विरोधियों द्वारा कई मामले दर्ज हैं और कई शिकायतें भी की गई हैं. इसमें एक शिकायत रामपुर क्लब से पत्थर के दो शेर चोरी होने की भी है. इसी सर्च अभियान में बुधवार दोपहर को जौहर यूनिवर्सिटी से शेर की दो मूर्तियां भी पुलिस ने बरादम की.

आजम की यूनिवर्सिटी से दो शेर की मूर्तियां बरामद.

आजम खां की यूनिवर्सिटी से दो शेर की मूर्तियां बरामद

  • सपा सांसद आजम खान की लगातार हो रही शिकायतों को लेकर प्रशासन 24 घण्टे अलर्ट है.
  • मदरसा आलिया से लगभग नौ हजार किताबें चोरी हुई थी.
  • किताबों का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि रामपुर क्लब से दो शेर की मूर्तियां चोरी होने की शिकायत प्रशासन को मिली.
  • उसी क्रम मे जिला प्रशासन ने आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी में सर्च अभियान चलाया.
  • इस अभियान में जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी भी मौजूद थे.
  • अपर जिलाधिकारी, सिटी मैजिस्ट्रेट, उपजिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौजूद थे.
  • नवाबी दौर के बेशकीमती पत्थर के शेर जो रामपुर क्लब से चोरी होने की सूचना प्रशासन को दी थी, वे दोनों शेर आज आजम खां की जौहर यूनिवर्सिटी से बरामद हो गए हैं.
  • जिला प्रशासन ने यूनिवर्सिटी के म्यूजियम का भी ताला तोड़ने की कोशिश की, लेकिन उसका ताला नहीं टूटा.

आजम खां की की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी एक शिकायत और है, जो रामपुर कल्ब से नवाबी रियासत के दौर एक बेशकीमती राउंड टेबल भी गायब है. जो जर्मन से मंगाई गई थी. वह भी वहां से गायब है. उसकी भी शिकायत जिला प्रशासन के पास है. बरहाल अभी सर्च अभियान जारी है और यूनिवर्सिटी के कुछ कैंपस जिसमें ताले लगे हुए हैं, उनके ताले तोड़कर भी जिला प्रशासन अपना सर्च अभियान चला रहा है. अब देखना यह है आगे और क्या-क्या जौहर यूनिवर्सिटी से चोरी हुआ सामान मिलता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details