रामपुर: शुक्रवार को जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की हुई जनसभा और साइकिल रैली से सियासी माहौल गर्म होता, उससे पहले ही पुलिस ने आजम खां पर एक और बड़ी कार्रवाई कर दी. पुलिस ने आजम खां के खिलाफ दर्ज 11 मुकदमों में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया है. पुलिस ने डूंगरपुर प्रकरण में साजिशकर्ता मानते हुए आजम खां को आरोपी बनाया है.
इसे भी पढ़ें:- पत्रकारों से झड़प पर बोले अखिलेश यादव, मुझ पर हमले की तैयारी थी
दरअसल, रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर में आसरा कॉलोनी की जमीन को कब्जाने के संबंध में सपा सांसद आजम खां के खिलाफ 11 अभियोग दर्ज किए गए थे, जिसमें आजम खां पर षड्यंत्र रचने, डकैती, छेड़छाड़, धमकाना, मारपीट, गाली-गलौज, तोड़फोड़, बलवा आदि कराए जाने का आरोप लगा है. इन्हीं 11 मामलों को लेकर शुक्रवार को आजम खां के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया.
गंज थाना क्षेत्र के डूंगरपुर में आसरा कॉलोनी की जमीन को कब्जाने के संबंध में आमज खां के खिलाफ 11 मुकदमे दर्ज हैं. इन्हीं मुकदमों के संबंध में साक्ष्य और सत्यता के आधार पर आजम खां के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है.
-संसार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक