रामपुर:पुलिस ने बिजली के तार चोरी करते हुए चार बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में एल्युमिनियम का तार, तीन तमंचे और चाकू बरामद हुए हैं. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
पुलिस देख बदमाशों ने की फायरिंग
मिलक खानम थाना क्षेत्र में पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि जंगल ग्राम बमना में कुछ चोर बिजली के तार काट रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि 5 व्यक्ति चोरी कर बिजली के तार के छोटे-छोटे टुकडे़ कर रहे थे. पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का एक साथी मौके से भाग निकला. पुलिस ने मौके से एक क्विंटल एल्युमीनियम का तार और तार काटने के उपकरण आदि सामान बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिफाकत खां, अकरम, अमित और विष्णु के रूप में हुई है.