उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली तार चोर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, ये सामान हुआ बरामद

रामपुर जिले में पुलिस ने बिजली के तार चोरी करते हुए चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया. इनके पास से भारी मात्रा में एल्युमिनियम का तार, तीन तमंचे और चाकू बरामद हुए हैं.

बिजली के तार चोरी करते 4 बदमाश गिरफ़्तार
बिजली के तार चोरी करते 4 बदमाश गिरफ़्तार

By

Published : Mar 1, 2021, 5:24 PM IST

रामपुर:पुलिस ने बिजली के तार चोरी करते हुए चार बदमाश को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में एल्युमिनियम का तार, तीन तमंचे और चाकू बरामद हुए हैं. पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.

पुलिस देख बदमाशों ने की फायरिंग

मिलक खानम थाना क्षेत्र में पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि जंगल ग्राम बमना में कुछ चोर बिजली के तार काट रहे हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने देखा कि 5 व्यक्ति चोरी कर बिजली के तार के छोटे-छोटे टुकडे़ कर रहे थे. पुलिस टीम को देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए 4 बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का एक साथी मौके से भाग निकला. पुलिस ने मौके से एक क्विंटल एल्युमीनियम का तार और तार काटने के उपकरण आदि सामान बरामद किए हैं. पकड़े गए आरोपियों की पहचान रिफाकत खां, अकरम, अमित और विष्णु के रूप में हुई है.

ये भी पढ़े:हिंदू युवा वाहिनी नेता की गिरफ्तारी पर रामपुर कारखाना थाने में हंगामा

एक आरोपी पर दर्ज है एनएसए का केस

अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि मिलक खानम पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम बमना में कुछ लोग बिजली के तार काट रहे हैं. पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर चार बदमाशों को पकड़ लिया. उनका एक साथी मौके से भाग निकला. चारों आरोपियों के पास से कटा हुआ तार और असलहा बरामद हुआ है. इन चारों का आपराधिक इतिहास रहा है. अपराधी रिफाकत पर थाना बनियाठेर में एनएसए और गैंगस्टर का अभियोग भी दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details