उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

32 लाख की अवैध शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

रामपुर जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पंचायत चुनाव में 32 लाख रुपये की देसी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. कैंटर से 1000 पेटी देसी शराब बरामद की है.

देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
देसी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

By

Published : Apr 4, 2021, 9:23 PM IST

रामपुर: जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने पंचायत चुनाव में 32 लाख रुपये की देसी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. देसी शराब का एक कैंटर रामपुर लाया गया था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से देसी शराब के कैंटर को पकड़ लिया गया.

एक अभियुक्त गिरफ्तार

32 लाख रुपये की मिली देसी शराब

कोतवाली मिलक क्षेत्र के भैसोड़ी मोड़ पर पुलिस चेकिंग के दौरान एक कैंटर को रोका, जिस पर पुलिस को संदेह था. पुलिस ने कैंटर को रोकते ही ड्राइवर को हिरासत में लिया और कैंटर की तलाशी ली. इसमें से 32 लाख रुपये की देसी शराब मिली. इसके बाद पुलिस कैंटर चालक महबूब अली को गिरफ्तार कर थाने ले आई. आरोपी महबूब अली थाना भोट का निवासी है. पुलिस उसका पिछला आपराधिक इतिहास खंगालने में लगी हुई है.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि रामपुर में थाना मिलक पुलिस और आबकारी की संयुक्त टीम ने मिलकर एक कैंटर से 1000 पेटी देसी शराब बरामद की है. शराब पर जो मार्किंग लगी है, वह मस्ती ब्रांड की लगी है. इस शराब की मार्केट वैल्यू 32 लाख रुपये है.

इसे भी पढ़ें-जेसीबी से खोदकर निकाली गई 10 करोड़ की अवैध शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details