उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़, चार गिरफ्तार - रामपुर ताजा खबर

रामपुर में बुधवार रात को गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए. पुलिस ने चार गौ तस्करों को गिरफ्तार किया है.

गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़
गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़

By

Published : Jun 10, 2021, 11:14 AM IST

रामपुर: जिले में बुधवार रात को गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में दो गौ तस्कर गोली लगने से घायल हो गए और चार गौ तस्करों पुलिस ने जंगल मे कॉम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कुछ दिनों से मिलक पुलिस पर हिन्दू संगठनों का गौ तस्करों से मिली भगत कर गोकशी का आरोप था. इसी वजह से हिंदू संगठनों का पुलिस पर काफी दबाव था और पुलिस इसी जुगत में लगी थी कि किसी तरीके से इस गौ तस्करों गोकशी के लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे.

दो गौ तस्करों को लगी गोली
बुधवार रात चेकिंग के दौरान मिलक बिलासपुर रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक कार आई, जिसे रोकने का इशारा किया गया, तो कार में सवार कुछ लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. इसी को देखते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की और 2 लोगों के गोली लगी और चार को गिरफ्तार किया गया. घायलों को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया जा रहा है.

गौ तस्करों और पुलिस में मुठभेड़

इसे भी पढ़ें-पुलिस टीम ने चार गौ तस्करों को किया गिरफ्तार

वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया मिलक बिलासपुर रोड पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोकने का इशारा किया गया तो गाड़ी बैरियर तोड़कर भागी. पीछा करते हुए पुलिस जब गाड़ी तक पहुंची तो गाड़ी में से कुछ लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें 2 लोग घायल हुए. तौसीफ और अकरम के पैर में गोली लगी इन दोनों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इनके साथ चार लोग और थे, जो जंगल की तरफ भागे थे. जंगल में कांबिंग करक रात उनको भी अरेस्ट कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि इनके पास से एक सफेद रंग की गाड़ी बरामद हुई, जिस में दो फर्जी नंबर प्लेट लगी थी. साथ ही दो तमंचे बरामद हुए है. साथ में इनके के पास से 6 मोबाइल फोन एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details