रामपुरः जिले में21 दिसंबर को CAA और NRC के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन में जिला प्रशासन ने उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए थे. इस दौरान एक युवक की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनसे मिलने सोमवार को समाजसेवी फैसल खान लाला जेल में जिला कारागार पहुंचे. उन्होंने उपद्रव में गिरफ्तार लोगों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा जानी.
मीडिया से बातचीत के दौरान फैसल खान लाला ने कहा कि रामपुर में हुए विरोध प्रदर्शन के कारण कई बेकसूर लोग जेल में बंद हैं. फैसल खान ने बताया कि उन्होंने पीड़ित परिवारों का पक्ष एडीजी बरेली, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से रखा है कि उन बेगुनाहों के साथ इंसाफ का मामला किया जाए.