उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: बसों से दूसरे राज्यों और जनपदों के लोगों को किया गया रवाना - लॉकडाउन के कारण रामपुर में फंसे मजदूर

रामपुर में लॉकडाउन के दौरान फंसे अन्य राज्यों और जनपदों के लोगों को, उत्तर प्रदेश परिवहन ने बसों के जरिेए रवाना किया. जिसमें गुजरात और महाराष्ट्र के भी लोग शामिल हैं.

peoples trapped in rampur sent home from uttar pradesh transport corporation
peoples trapped in rampur sent home from uttar pradesh transport corporation

By

Published : May 5, 2020, 4:34 PM IST

रामपुर:उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों से आज रामपुर में फंसे अन्य जनपदों और राज्यों के लोगों को रवाना किया गया. इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, आजमगढ़ आगरा लोग थे. जो लॉकडाउन के बाद से ही यहां फंसे हुए थे.

लोगों को भी किया गया सैनिटाज.

सबसे पहले यहां उनका परीक्षण हुआ. उसके बाद रोडवेज की मदद से उनको रवाना कर दिया गया. इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका ईओ और रोडवेज के एआरएम सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने यात्रियों को पूरी जिम्मेदारी के साथ बसों में बैठाकर उनके जनपदों के लिए रवाना किया. बसों में बैठने से पहले बस, यात्रियों और उनके लगेज को भी पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया.

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने फंसे हुए लोगों को किया रवाना.
इस मामले पर रोडवेज के एआरएम कपिल वाष्णेय ने बताया कि 10 बसें उनको मिली हुई हैं. जिसमे 189 यात्री गुजरात के और 7 यात्री महाराष्ट्र के हैं. इसके अलावा 52 लोगों को आजमगढ़, फर्रुखाबाद और बरेली मार्ग पर भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-लॉकडाउन ने छुड़ा दी शराब, जौनपुर के कई परिवार सरकार को दे रहे धन्यवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details