उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Rampur News: आजम खान के जौहर शोध संस्थान को 15 दिन में खाली करने का नोटिस - Jauhar Research Institute

रामपुर में आजम खान के जौहर शोध संस्थान में फिलहाल रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित हो रहा है. नोटिस के बारे में स्कूल प्रबंधन को भी जानकारी दे दी गई है.

आजम खान के जौहर शोध संस्थान
आजम खान के जौहर शोध संस्थान

By

Published : Feb 16, 2023, 9:55 PM IST

रामपुर:सपा नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आजम खान के मौलाना मोहम्मद अली जौहर प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान की बिल्डिंग और जमीन को खाली करने का नोटिस अल्पसंख्यक विभाग की ओर से जारी किया गया है. इस नोटिस में 15 दिन की मोहलत दी गई है. यह नोटिस 15 फरवरी को भेजा गया था.

जौहर शोध संस्थान

आजम खान के जौहर ट्रस्ट के कब्जे में लगभग 13000 वर्ग मीटर जमीन पर एक आलीशान बिल्डिंग है. यह जमीन और बिल्डिंग सपा शासन में मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट को ₹100 वार्षिक शुल्क पर 33 साल के लिए लीज पर दी गई थी. जिसमें तय हुआ था कि अवधि 33 है और 33 साल के बाद यह अवधि दो बार बढ़ाई जा सकती है. बरहाल, आजम खान के जौहर शोध संस्थान में मौजूदा वक्त में उनका रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित है.

जौहर शोध संस्थान
वहीं, इस मामले पर उप जिलाधिकारी सदर निरंकार सिंह ने बताया शासन द्वारा अल्पसंख्यक विभाग को एक पत्र जारी हुआ है. जिसमें कि संस्थान द्वारा अनियमितता के कारण उसकी लीज निरस्त कर दी गई है. इस संबंध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा 4 सदस्य कमेटी गठित की गई है. 4 सदस्य कमेटी ने निर्णय लिया है. संस्थान के प्रबंधक को 15 तारीख को नोटिस जारी किया गया है. जिसमें उनको 15 दिन का समय दिया गया है. 15 दिनों में जमीन को खाली कर दें.

अन्यथा उसको शासन द्वारा खाली कराया जाएगा. जौहर शोध संस्थान में तहसील की टीम मौके पर गई थी. उसमें टीम ने देखा कि वहां पर रामपुर पब्लिक स्कूल संचालित है. इसी क्रम में उसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी गई है जैसा आदेश ऊपर से आएगा. उसी आदेश के अनुसार विधिक रुप से हम कार्रवाई करेंगे. रामपुर पब्लिक स्कूल जौहर ट्रस्ट का है.

यह भी पढ़ें: Moradabad court: आजम खान 'साइलेंट', भागवत के बयान पर कान में अंगुली डाल इशारा किया 'नो कमेंट'

ABOUT THE AUTHOR

...view details