उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले, ईडी और सीबीआई तोता मैना नहीं

रामपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Former cabinet minister Mukhtar Abbas Naqvi) ने कहा कि पहले ईडी और सीबीआई सरकार का तोता मैना हुआ करते थे. अब ऐसा नहीं है.

etv bharat
पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि ईडी और सीबीआई तोता मैन नहीं

By

Published : Sep 23, 2022, 6:25 PM IST

रामपुरः शुक्रवार कोपूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Former cabinet minister Mukhtar Abbas Naqvi) रामपुर पहुंचे. जहां उन्होंने अपने आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि पहले ईडी और सीबीआई सरकार का तोता मैना हुआ करते थे. आज ईडी और सीबीआई सरकार का तोता मैना नहीं बल्कि कानून का गहना है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वक्फ की संपत्तियां पहले भू माफियाओं के चंगुल में बुरी तरह फंसी हुईं थीं. उन्होंने सरकार के सर्वे को सही ठहराया.

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने ईडी और सीबीआई की कार्रवाइयों पर भी सरकार का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि आजकल ईडी और सीबीआई तोता मैना नहीं है. आज जो है वह कानून का गहना है. एक समय था जब ईडी और सीबीआई सरकारों का तोता मैना हुआ करते थे. जो करप्शन के क्रांतिकारी हैं. उनकी इस तरह के बयान, बकवास केवल इसलिए हो रही है कि वे खुद तमाम तरह के सवालों के घेरे में बुरी तरह से फंसे हुए हैं. उनका इस तरह से सवाल करना इस तरह से बयान बहादुरी करना किसी को भी स्वीकार नहीं है. ईडी और सीबीआई संवैधानिक जांच एजेंसियां हैं. कानून का गहना है कानून के रक्षक हैं. इसमें किसी को भी न डरने की जरूरत है न डराने की जरूरत है. सभी के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित हैं.

पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी यह बोले.

पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कुछ संगठन हैं जो धर्म को सुरक्षा कवच बनाकर देश के सौहार्द्र, एकता व भाईचारे के ताने-बाने को छिन्न भिन्न करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे संगठनों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू हुई है जो लोग धर्म को सुरक्षा कवच बनाकर इस तरह के आतंकी और हिंसक गतिविधियां करते हैं. न वे मुल्क के हितैषी हैं न ही मजहब के.

यह भी पढ़ें-यूपी विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित


पूर्व कैबिनेट मंत्री मदरसे और वक्फ (Madrasa and Waqf ) की संपत्तियों के सर्वे पर कहा कि जो लोग सियासी सवाल और सांप्रदायिक सवाल कर रहे हैं. वे लोग मदरसों और वक्फ प्रॉपर्टी को खुद सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सर्वे पर किसी को क्या आपत्ति हो सकती है. जमीन कहां पर है. मदरसे कहां बने हैं, कौन चला रहा है, कितने बच्चे उसमें हैं, मदरसों में क्या हो रहा है. इसमें किसी को क्या परेशानी हो सकती है. नकवी ने कहा कि यह काम तो खुद वक्फ बोर्ड को करना चाहिए था लेकिन वक्फ बोर्ड तो खुद भू माफियाओं के चंगुल में बुरी तरह फंसा हुआ था. सरकार इसका सर्वे करा रही है जो कि बहुत अच्छी बात है.

यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले बोले, लखीमपुर गैंगरेप और हत्या के आरोपियों को फांसी होनी चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details