रामपुर: जनपद में गुस्साए अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने आजम खान की टिप्पणी से आक्रोश में आकर उनके खिलाफ नारेबाजी और प्रदर्शन कर पुतला फूंका. लोगों का कहना है कि आजम खान हमेशा मर्यादाओं को ताक पर रखकर अश्लील बातें करते हैं.
रामपुर: अल्पसंख्यक समाज ने आजम खान के खिलाफ प्रदर्शन कर फूंका पुतला - यूपी समाचार
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शुक्रवार को अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने आजम खान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता फैसल लाला ने आजम खान को लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त कर जेल भेजने की मांग की .
दरअसल, लोकसभा में स्पीकर पद पर आसीन महिला सांसद रमादेवी पर आजम खान ने अशोभनीय टिप्पणी की थी. इसके चलते अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने बरेली गेट चौराहे पर आजम खान के खिलाफ नारेबाजी कर उनका पुतला फूंका.
पार्लियामेंट में आजम खान ने जो महिला स्पीकर को लेकर जो अश्लील भाषा का प्रयोग किया है. आजम खान के रवैये को लेकर अल्पसंख्यक समाज ने विरोध प्रदर्शन किया है और उनका पुतला फूंका है. हमारी मांग है कि उन पर मुकदमा दर्ज किया जाए और उन्हें लोकसभा की सदस्यता से बर्खास्त किया जाए. साथ ही उन्हें जेल भेजा जाए.
फैसल लाला, कांग्रेस नेता