रामपुरःआम बजट 2023-24 का कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने स्वागत किया. उन्होंने कहा सभी वर्ग के लोगों का इस बजट में ख्याल रखा गया है. देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो उसके लिए यह बहुत ही अच्छा बजट है. साथ ही साथ कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि आजादी के 100 साल बाद यह ऐसा बजट पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किया गया है, जो काफी सराहनीय है और विपक्ष भी दबी जबान से इस बजट की सराहना कर रहा है.
कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि 'हमने किसानों के गन्ने का पूरा का पूरा भुगतान करने का काम किया है. 15 जनवरी तक हमने सभी किसानों का पेमेंट उनके खाते में भेज दिया'. वहीं, भाजपा की विपक्षी पार्टियां इस बजट से संतुष्ट नहीं है इस सवाल पर कृषि राज्य मंत्री ने कहा कि 'जिस दिन बजट आया था, उस दिन कोई भी एक ऐसे बड़े लीडर का बयान विरोध में नहीं आया था और विपक्ष का जो काम है अगर आप सीधे रास्ते भी जा रहे हो, तो वह कहेंगे कि उल्टा जा रहे हैं. विपक्ष ने भी दबी जबन में इस बजट की तारीफ की'.