उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को कहते हैं '56 इंच का सीना': बलदेव सिंह औलख

यूपी के रामपुर में राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को '56 इंच का सीना' कहते हैं. पीएम मोदी ने देश और दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है. कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की मांग काफी दिनों से चल रही थी, लेकिन कोई सरकार साहस नहीं दिखा सकी.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख.

By

Published : Aug 11, 2019, 3:03 PM IST

रामपुर:जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर भाजपा के कार्यकर्ता और नेता गदगद हैं. वह इसे एक आने वाले नए सवेरे की पहल बता रहे हैं. भाजपा के नेताओं का कहना है कि अनुच्छेद 370 हटाने से जम्मू-कश्मीर में व्यवसाय बढ़ेगा. वहां जो हिंसक घटनाएं होती हैं, उन पर भी लगाम लगेगी. लोग खुले में और भयमुक्त माहौल में सांस ले सकेंगे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख.

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर यूपी के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने रामपुर में एक प्रेस वार्ता कर इसके फायदे गिनाए. बलदेव सिंह औलख ने कहा कि जो अनुच्छेद 370 हटाया गया है, उसके लिए मैं अपनी पार्टी, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देना चाहता हूं. उन्होंने एक ऐतिहासिक काम किया.

बलदेव सिंह औलख ने कहा कि इसकी मांग बहुत समय से चल रही थी, क्योंकि आजादी के बाद भी कश्मीर में आजादी न मिलने की वजह से वहां का जन-जन परेशान था. कोई भी सरकार ऐसा साहस नहीं कर पाई, जिससे वहां के जनमानस को राहत मिलती. वहां के लोगों का जीवन स्तर सुधर सकता. उनको खुशी हासिल हो सकती, यह सब काम हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करके दिखाया. लोग कहते थे कि कहां गया '56 इंच का सीना', लेकिन आज पूरी दुनिया इस बात की बधाई पीएम मोदी को दे रही है.

कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने की मांग काफी समय से चली आ रही थी, लेकिन कोई सरकार ऐसा साहस नहीं कर सकी. इस कार्य के लिए मैं पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. पीएम मोदी ने पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया है.
-बलदेव सिंह औलख, राज्यमंत्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details