उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बीजेपी नेता की दबंगई से परेशान शख्स ने दी आत्मदाह की धमकी - रामपुर समाचार

रामपुर में भाजपा नेता की दबंगई से परेशान एक शख्स ने आत्मदाह की धमकी दी. इस शख्स का आरोप है की बीजेपी के नेता उसकी जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.

man threatened for self-immolation over alleged land issue with rampur bjp leaders
man threatened for self-immolation over alleged land issue with rampur bjp leaders

By

Published : Aug 9, 2021, 9:22 PM IST

रामपुर:जिले में भाजपा नेता की दबंगई से परेशान एक व्यक्ति ने आत्मदाह की धमकी दी. थाना अजीम नगर के खोद चौकी के शिव मंदिर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. सोमवार को मंदिर की जमीन को लेकर कुछ लोग डीएम से मिले और ज्ञापन सौंपा. पीड़ित का आरोप है कि कुछ भाजपा के नेता, इस शिव मंदिर की जमीन को लेकर राजनीति कर रहे हैं और उसको परेशान कर रहे हैं. ये बीजेपी नेता उनकी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं.

परेशानी बताते पीड़ित शिव चरण लाल

रामपुर के थाना अजीम नगर क्षेत्र के खोद चौकी के पास स्थित शिव मंदिर की जमीन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मंदिर की जमीन को लेकर कुछ भाजपा नेताओं पर भी दबंगई का आरोप लगा है. जमीन के मालिक शिवचरण लाल के मुताबिक शिव मंदिर उनकी जमीन पर बना हुआ है. मंदिर उन्होंने ही बनवाया था और वहां की कुछ जमीन उन्होंने बेच दी थी.

रामपुर में खोद चौकी के पास स्थित शिव मंदिर की जमीन

ये भी पढ़ें- मां ने दूसरों के घर काम करके जुटाई दो वक्त की रोटी, बिटिया अब अमेरिका में करेगी पढ़ाई

उन्होंने कहा कि इस जमीन को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष खरीदना चाहते थे, लेकिन उन्होंने किसी और को ये जमीन बेच दी थी. इसी कारण भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष उनसे रंजिश रखते हैं और झूठी शिकायतें कर रहे हैं. शिवचरण ने इस मामले में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर भी दबंगई का आरोप लगाया.

रामपुर में खोद चौकी के पास स्थित शिव मंदिर की जमीन

ये भी पढ़ें- औषधीय खेती को लेकर पीएम मोदी ने की कासगंज के किसान की तारीफ

पीड़ित शिवचरण के मुताबिक वो इस मामले में एसपी से लेकर डीआईजी से शिकायत कर चुके थे. उन्होंने सोमवार को डीएम से भी शिकायत की. उनका आरोप है कि रामपुर पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. शिवचरण लाल ने कहा कि इस मामले में अगर उनको इंसाफ नहीं मिला तो वह पेट्रोल डालकर आत्मदाह कर लगें. शिव मंदिर की जमीन के अलावा उनके पास 312 गज जमीन थी. उन्होंने इसका बैनामा अपनी मर्जी से करा दिया. अब भाजपा नेता षड्यंत्र करके शिव मंदिर के नाम पर जमीन के लिए राजनीति कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details