उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में लखनऊ एनसीबी की छापामार कार्रवाई

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की लखनऊ टीम ने गुरुवार को रामपुर के थाना गंज क्षेत्र और शहजादनगर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की. एनसीबी की इस कार्रवाई में थाना गंज और शहजाद नगर पुलिस ने भी सहायता की.

लखनऊ एनसीबी की छापामार कार्रवाई
लखनऊ एनसीबी की छापामार कार्रवाई

By

Published : Jan 14, 2021, 3:39 PM IST

Updated : Jan 14, 2021, 7:32 PM IST

रामपुर: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की लखनऊ टीम ने गुरुवार को रामपुर के थाना गंज क्षेत्र में और थाना शहजादनगर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की. एनसीबी की टीम ने थाना गंज और शहजाद नगर पुलिस की सहायता से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.

लखनऊ एनसीबी की छापामार कार्रवाई

मुंबई से जुड़े तार

मुंबई एनसीबी की टीम ने हाल ही में मुंबई में कुछ जगहों पर छापेमारी कर गांजा बरामद किया था. उसी कार्रवाई के दौरान रामपुर से गांजे की डिलीवरी के संकेत मिले थे. इसके बाद इस बात की सूचना लखनऊ एनसीबी की टीम को दी गई. लखनऊ एनसीबी की टीम उसी कड़ी को जोड़ते हुए रामपुर तक आ पहुंची. हालांकि टीम के हाथ कुछ नहीं लगा, जिस जगह एनसीबी ने छापा मारा उसका मकान मालिक पहले ही फरार हो गया था.

पूरा मामला

इस मामले में डीएसपी विशाल पवार ने बताया कि मुंबई में एक कोरियर मुंबई से यूके के लिए जा रहा था जिसको कोरियर कंपनी ने चेक किया तो उसमें 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ. कोरियर कंपनी ने तुरंत इसकी सूचना मुंबई एनसीबी को दी. इसके बाद एनसीबी की टीम कोरियर भेजने वाले के पते पर पहुंची तो वहां भी 190 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

एनसीबी को उस पते से कुछ अहम जानकारियां मिली जिसके तार रामपुर से जुड़े हुए थे. इसके बाद मुंबई एनसीबी की टीम ने ये जानकारी लखनऊ एनसीबी से साझा की. लखनऊ एनसीबी की टीम तय पते पर पहुंची तो उसे वहां कुछ नहीं मिला. मकान का मालिक सैयद अली अनवर मौके से पहले ही फरार हो गया था. एनसीबी ने सैयद की फैक्ट्री पर भी छापेमारी की. फिलहाल एनसीबी, थाना गंज और शहजाद नगर पुलिस की सहायता से जांच में जुटी है.

एनसीबी के समक्ष पेश होने का नोटिस

एनसीबी ने सैयद अली अनवर को एक नोटिस जारी कर चस्पा किया है. नोटिस के तहत उसे 27 जनवरी को मुम्बई एनसीबी के आशीष रंजन प्रसाद के समक्ष सुबह 10 बजे पेश होना होगा.

Last Updated : Jan 14, 2021, 7:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details