दिल्ली से रामपुर पहुंची जयाप्रदा ने किया मतदान - jayaprada in rampur
पूर्व सांसद जयाप्रदा वोटिंग करने के लिए दिल्ली से रामपुर पहुंची और उन्होंने मुर्तुजा इंटर कॉलेज में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के बाद जयाप्रदा ने बिना नाम लिए आजम खान पर निशाना साधा.
jayaprada voted in rampur
रामपुरः जयाप्रदा अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए दिल्ली से रामपुर पहुंची. इस दौरान सुरक्षा के काफी कड़े बंदोबस्त किए गए थे. जयाप्रदा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जनता रामपुर का परिवार खत्मकर विकास के नाम पर वोट कर रही है.
पूर्व सांसद जयाप्रदा ने कहा कि इस मतदान से जनता बदलाव लाना चाहती है. जिस तरह जनता ने वोट देकर देश में मोदी जी की सरकार बनाई है, उसी तरह यहां भी बदलाव होगा. यहां परिवारवाद का जो सियासी मुद्दा चल रहा है, जैसे- पत्नी को विधायक बनाना है, बेटे को विधायक बनाना है और खुद सांसद बनना है, इसे जनता खत्म करना चाहती है.