उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जयाप्रदा ने दिया बसपा सुप्रीमो को जवाब, कहा- मायावती का सपना कभी नहीं होगा पूरा - मायावती

बसपा सुप्रीमो मायावती के एक बयान, जिसमें उन्होंने कहा है कि गठबंधन की यूपी में 70 सीटें आएंगी और भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा. इस पर जबाव देते हुए रामपुर से भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा ने कहा कि यह मायावती का सपना है, जो कभी पूरा नहीं हो सकता है.

मीडिया से बात करतीं भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा

By

Published : Apr 21, 2019, 6:23 AM IST

रामपुर: गुलशन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से शनिवार को दरबार होटल में भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में पहुंची जयाप्रदा का सोसाइटी की महिलाओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया. सोसाइटी के प्रदेश सचिव वसीम खान ने भी जयाप्रदा का स्वागत किया.

मीडिया से बात करतीं भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा

दरअसल, रामपुर जिले के दरबार होटल में शनिवार को जयाप्रदा के समर्थन में गुलशन वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा में पहुंची जयाप्रदा का सोसाइटी की महिलाओं ने स्वागत किया. इस दौरान महिलाओं ने जयाप्रदा के साथ सेल्फी भी ली. जनसभा को संबोधित करते हुए जयाप्रदा ने महिलाओं से वोट की अपील की. जयाप्रदा ने कहा कि इस बार फिर से मोदी सरकार बनेगी और आप लोगों के लिए बहुत से काम किए जाएंगे, जिससे लोगों को रोजगार मिल सके.

मायावती के दिए बयान 1989 में कांग्रेस बोफोर्स मामले में सत्ता से बाहर हुई थी और अब भाजपा राफेल में सत्ता से बाहर होगी. इस बयान पर मीडिया से बात करते हुए जयाप्रदा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल में क्लीन चिट दे दी है. इस पर बात करना सही नहीं है. इसे चुनावी मुद्दा बनाना ठीक नहीं है. वहीं गठबंधन की यूपी में 70 सीटें आएंगी और भाजपा का खाता भी नहीं खुलेगा. इस पर जबाव देते हुए जयाप्रदा ने कहा कि यह मायावती का सपना है, जो कभी पूरा नहीं हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details