रामपुर: जिले की कोतवाली मिलक के परतापुर गांव में एक सरकारी जमीन पर एक भूमाफिया कब्जा कर के उस पर निर्माण करा रहा था. शिकायत पर डीएम ने तुरन्त उपजिलाधिकारी और सीओ को पुलिस बल के साथ घटना स्थल भेजा और उनके पहुंचते ही निर्माण कर रहे लोग मौके से फरार हो गए. उपजिलाधिकारी ने निर्माण कार्य को जेसीबी से गिरा दिया और सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया है.
रामपुर : सरकारी जमीन पर बन रहे अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
रामपुर में सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वालो की अब खैर नहीं है. डीएम ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करने वाले भुमफियों के लिए एक अभियान छेड़ दिया है. सोमवार को मिलक में एक सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया है, जिस पर भूमाफिया ने कब्जा कर रखा था.
जिला प्रशासन ने पुलिस बल के साथ हटाया अतिक्रमण.
मिलक के परतापुर गांव में सरकारी जमीन पर आंगनवाड़ी केंद्र का प्रस्ताव पास हुआ था. जिस पर सतपाल नामक एक भूमाफिया का कब्जा था, जिसको रविवार को खाली कराया गया था और सोमवार को सूचना मिली के वे फिर दोबारा से उसका निर्माण कार्य करा रहा है. तब हमने उसके निर्माण कार्य को धवस्त कर दिया है और उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.
-ज्योती गौतम, उपजिलाधिकारी, रामपुर