उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नंगे पैर पति की रिहाई के लिए मांगा करती थी दुआ, हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर कर दी हत्या - अवैध तमंचे से पत्नी की हत्या

रामपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी. शनिवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया.

Etv Bharat
पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार

By

Published : Oct 15, 2022, 12:04 PM IST

रामपुर:कोतवाली बिलासपुर में 4 दिन पहले हुई महिला की हत्या का एसपी ने शनिवार को खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है. उसने पंजाब में भी एक हत्या की थी. आरोपी बेल पर छूटा हुआ था. एसपी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी नंगे पैर पति की रिहाई के लिए दुआ मांगने गुरुद्वारे जाती थी. आरोपी ने उसी की गोली मारकर हत्या कर दी.

जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर के डिबडिबा कॉलोनी निवासी जयदीप सिंह विर्क जो पत्नी मनजीत कौर और एक बच्चे के साथ रहता था. जयदीप सिंह एक हिस्ट्रीशीटर था. वह बेल पर छूटा हुआ था. जयदीप सिंह विर्क की पत्नी से किसी बात को लेकर 10 अक्टूबर की रात कुछ अनबन हुई. इसी बात पर जयदीप सिंह ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने कोतवाली बिलासपुर में जयदीप सिंह विर्क के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने इस घटना का खुलासा प्रेस वार्ता कर किया.

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-होटल में घुसकर मंत्री के भतीजे ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार


पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि 10 अक्टूबर की रात में जयदीप सिंह विर्क ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. यह हिस्ट्रीशीटर है. यह थाने में हाजिरी दे रहा था और इसकी कोई शिकायत भी नहीं मिल रही थी. जयदीप सिंह का पत्नी से कुछ मनमुटाव हो गया. इसके चलते आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी.

एसपी ने बताया कि जयदीप सिंह को बड़ी मेहनत के बाद पकड़ा गया है. एसपी ने बताया कि मृतक पत्नी की मां से उन्होंने बात की तो उसने बताया कि उसकी बेटी जयदीप की रिहाई के लिए घर से नंगे पैर गुरुद्वारे जाती थी और दुआएं मांगती थी. एसपी ने आरोपी से अवैध तमंचा बरामद किया है.

यह भी पढ़े-महिला हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी समेत 2 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details