रामपुर:कोतवाली बिलासपुर में 4 दिन पहले हुई महिला की हत्या का एसपी ने शनिवार को खुलासा किया. पुलिस ने आरोपी को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है. उसने पंजाब में भी एक हत्या की थी. आरोपी बेल पर छूटा हुआ था. एसपी के मुताबिक, आरोपी की पत्नी नंगे पैर पति की रिहाई के लिए दुआ मांगने गुरुद्वारे जाती थी. आरोपी ने उसी की गोली मारकर हत्या कर दी.
जनपद रामपुर कोतवाली बिलासपुर के डिबडिबा कॉलोनी निवासी जयदीप सिंह विर्क जो पत्नी मनजीत कौर और एक बच्चे के साथ रहता था. जयदीप सिंह एक हिस्ट्रीशीटर था. वह बेल पर छूटा हुआ था. जयदीप सिंह विर्क की पत्नी से किसी बात को लेकर 10 अक्टूबर की रात कुछ अनबन हुई. इसी बात पर जयदीप सिंह ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था. इस मामले में पुलिस ने कोतवाली बिलासपुर में जयदीप सिंह विर्क के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने इस घटना का खुलासा प्रेस वार्ता कर किया.
इसे भी पढ़े-होटल में घुसकर मंत्री के भतीजे ने की मारपीट, पुलिस ने किया गिरफ्तार