उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में केमिकल से झुलसी युवती, एसिड अटैक का आरोप - रामपुर समाचार

रामपुर में एक नाबालिक युवती संदिग्ध परिस्थिति में केमिकल से झुलस गई. पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात युवकों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

girl scorched by chemical in rampur
पीड़ित युवती के परिजनों ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है

By

Published : Nov 15, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 5:06 PM IST

रामपुर: जिले के अजीमनगर के हरैटा गांव में एक नाबालिक युवती संदिग्ध परिस्थिति में केमिकल से झुलस गई. परिजनों ने अज्ञात युवकों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई. इसके बाद पीड़ित युवती के परिजनों से बात की. पुलिस को घटनास्थल पर कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, लेकिन पीड़ित के घर पर कुछ केमिकल जरूर मिला है. अभी इस मामले पर पीड़ित युवती के परिजनों ने कोई भी तहरीर किसी के खिलाफ नहीं दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही इस घटना का खुलासा करने की बात कह रही है.

पीड़ित युवती के परिजनों ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है
आरोप है कि वाहिद की 14 वर्षीय बेटी शनिवार को अपनी मौसी के यहां जा रही थी कि तभी रास्ते में किसी ने उस पर कोई केमिकल डाल दिया, जिससे युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल युवती का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। प्रथम दृष्टया यह मामला कुछ संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. पीड़ित के परिजनों ने अभी तक कोई भी किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है. परिजनों का कहना कि युवती पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुछ केमिकल डाला है, लेकिन घटनास्थल पर कोई भी ऐसे सुबूत नहीं मिले हैं. पुलिस के मुताबिक पीड़ित युवती के घर पर कुछ केमिकल के सुबूत मिले हैं, जिसकी वीडियोग्राफी भी की गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक लड़की केमिकल से झुलस गई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि किसी ने अज्ञात व्यक्ति ने ऐसा किया है, लेकिन घटनास्थल पर ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है. पीड़ित के घर में छानबीन के दौरान कुछ केमिकल जरूर मिला है. जिला अस्पताल में लड़की का उपचार चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि वह खतरे से बाहर है. पीड़ित के परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई हैं.

Last Updated : Nov 15, 2020, 5:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details