रामपुर: जिले के अजीमनगर के हरैटा गांव में एक नाबालिक युवती संदिग्ध परिस्थिति में केमिकल से झुलस गई. परिजनों ने अज्ञात युवकों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची गई. इसके बाद पीड़ित युवती के परिजनों से बात की. पुलिस को घटनास्थल पर कोई ऐसा सबूत नहीं मिला, लेकिन पीड़ित के घर पर कुछ केमिकल जरूर मिला है. अभी इस मामले पर पीड़ित युवती के परिजनों ने कोई भी तहरीर किसी के खिलाफ नहीं दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्द ही इस घटना का खुलासा करने की बात कह रही है.
रामपुर में केमिकल से झुलसी युवती, एसिड अटैक का आरोप - रामपुर समाचार
रामपुर में एक नाबालिक युवती संदिग्ध परिस्थिति में केमिकल से झुलस गई. पीड़ित के परिजनों ने अज्ञात युवकों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है.
पीड़ित युवती के परिजनों ने किसी के खिलाफ तहरीर नहीं दी है
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली की एक लड़की केमिकल से झुलस गई है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि किसी ने अज्ञात व्यक्ति ने ऐसा किया है, लेकिन घटनास्थल पर ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है. पीड़ित के घर में छानबीन के दौरान कुछ केमिकल जरूर मिला है. जिला अस्पताल में लड़की का उपचार चल रहा है. डॉक्टर ने बताया कि वह खतरे से बाहर है. पीड़ित के परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई हैं.
Last Updated : Nov 15, 2020, 5:06 PM IST