रामपुर: जिले में अजीम नगर से एक 15 साल की बच्ची को अगवा कर लिया गया. इसके बाद शनिवार को आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष तारिक परवेज थाना अजीमनगर के सामने परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए. मौके पर पहुंचकर आला अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंपा जाएगा. परिजनों के आश्वस्त होने के बाद तारिक परवेज ने धरने की समाप्ति की.
यह भी पढ़ें:प्रियंका गांधी के काफिले की गाड़ियां टकराईं, कोई हताहत नहीं
इस मामले पर आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष तारिक परवेज ने बताया कि अजीम नगर से एक 15 साल की लड़की को अगवा किया गया है. पुलिस के ऊपर दबाव है कि वे आरोपियों को न पकड़ें. हमने बच्ची की बरामदगी जल्द से जल्द करने के लिए यहां धरना दिया है. अगर बच्ची जल्द बरामद नहीं होती है तो आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी दोबारा यहां पर आकर धरना प्रदर्शन करेगी. हम जिला कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना देंगे.
आजाद समाज पार्टी भीम आर्मी का रामपुर में वजूद है, जो लोग रामपुर का माहौल खराब करना चाहते हैं हम उन लोगों को भी कड़ी चेतावनी देना चाहते हैं कि हम तुम्हारी साजिशें और कोशिश कभी पूरी नहीं होने देंगे. हम बच्ची को बरामद करके उसके परिवार को सौंपने का काम करेंगे. चाहे हमारा कुछ भी हाल हो. अभी पुलिस के कुछ लोग मुझे धमकी दे रहे थे कि आप के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होगा. जिला अध्यक्ष तारिक परवेज ने कहा कि मैं साफ कह देना चाहता हूं कि मुकदमे का हमें कोई डर नहीं है.