उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर: महिला से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल करने वाले चारो आरोपी गिरफ्तार - rampur couple molestation

जिला रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में बाइक से दवा लेने जा रहे पति-पत्नी का कुछ बदमाशों ने रास्ता रोक कर उनके साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. इस दौरान महिला के साथ छेड़छाड़ करते हुए वीडियो भी बनाकर उसे वायरल कर दिया.

पुलिस गिरफ्त में चारो आरोपी

By

Published : Jun 18, 2019, 3:16 PM IST

रामपुर:जिले में बाइक से जा रहे पति-पत्नी को कुछ युवकों ने रास्ते मे रोक लिया और महिला के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. और उसके पति की पिटाई कर उसका वीडियो भी बना लिया. बाद में उस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. मामले का संज्ञान लेते हुए स्थानीय पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की पुछताछ कर रहे हैं.

घटना की जानकारी देते सब-इंस्पेक्टर

छेड़छाड़ के चारों आरोपी गिरफ्तार:

  • बीते 11 जून को एक दंपत्ति बाइक से दवा लेने जा रहे थे.
  • रास्ते में 4 युवकों ने उन्हें घेर लिया और उनकी बाइक रोककर उनके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी.
  • जब दोनों ने इसका विरोध किया तो युवकों ने उनके साथ मारपीट की और उसका वीडियो बना लिया.
  • आरोपियों ने घटना का वीडियो वायरल कर दिया.

11 जून को दवाई लेने जा रहे पति पत्नी को रस्ते में 4 युवकों ने रोककर महिला से छेड़छाड़ और मारपीट की. पीड़ित दम्पति ने पुलिस अधीक्षक को 15 जून को मामले से अवगत कराया. जिसके बाद थाने पर मुकद्दमा पंजीकृत किया गया. विवेचना में मारपीट और छेड़छाड़ की पुष्टि हुयी है वहीं पीड़िता के बयानों में(पुलिस को दिए गए ) गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है. आज घटना में शामिल चारो युवकों को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ चल रही है जिसके बाद इन्हे न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा.

ब्रजेश कुमार,वरिष्ठ सब-इंस्पेक्टर,मिलक

ABOUT THE AUTHOR

...view details